यूपी के सियासी दंगल में मोदी लहर के बावजूद इन दिग्गजों ने बचा ली अपनी साख!
लखनऊ: यूपी का चुनावी दंगल खत्म हो चुका है. सियासत के इस अखाड़े में जीत के साथ ना केवल 14 साल बाद बीजेपी का वनवास खत्म हो गया है बल्कि मोदी लहर में विपक्ष का भी सूपड़ा साफ गया है. यूपी चुनाव में बीजेपी ने 403 में से 300 से अधिक सीटों पर जीत का परचम लहराया और एसपी-कांग्रेस गठबंधन के साथ बीएसपी को भी 100 के अंदर समेट दिया.
मोदी लहर के बावजूद इन दिग्गजों ने बचा ली अपनी साख
उत्तर प्रदेश के सियासी दंगल में मोदी लहर के बावजूद विरोधी दलों के कुछ दिग्गज राजनेता अपनी साख बचाने में कामयाब रहे. इनमें यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री और समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान के साथ-साथ रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भईया का नाम शामिल है. जानें किन-किन दिग्गज नेताओं ने मोदी लहर के बावजूद बचा ली अपनी साख...
रामपुर सीट से सामजवादी पार्टी के आजम खान
रामपुर की स्वार सीट से सामजवादी पार्टी के कैंडिडेट और आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान
अमरोहा सीट से समाजवादी सरकार में मंत्री रहे महबूब अली
जसवंत नगर सीट से समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव
कुंडा से निर्दलीय प्रत्याशी रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भईया
अकबरपुर से बीएसपी के प्रदेश अध्यक्ष राम अचल राजभर
मऊ से बीएसपी कैंडिडेट औऱ बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी
ज्ञानपुर सीट से निषाद पार्टी के प्रत्याशी विजय मिश्रा
नौतनवां से निर्दलीय उम्मीदवार अमनमणि त्रिपाठी