नई दिल्ली: दो हफ्ते पहले आज ही के दिन योगी आदित्यनाथ को पार्टी ने सीएम चुना था. इन 15 दिनों में योगी ने यूपी की तस्वीर बदलने के लिए कई बड़े फैसले लिये.


बड़े फैसले
-सीएम ने गोमती रिवर फ्रंट घोटाले की जांच के आदेश दिये. 45 दिन में रिपोर्ट मांगी.

- अखिलेश के जमाने में जारी राशन कार्ड रद्द किये, नए कार्ड जारी होंगे.

- 25 सितंबर 2018 तक राज्य के हर गांव में बिजली पहुंचाने का लक्ष्य

- भूमाफिया पर नकेल के लिए एंटी लैंड स्क्वॉड का गठन होगा

- किसानों से शत प्रतिशत गेहूं खरीदने का काम आज से शुरू

- आज बायोलॉजी पेपर लीक मामले में 5 शिक्षकों के खिलाफ कन्नौज में केस

- संभल में समर्थक नन्हे की हत्या के बाद पीड़ित परिवार से बात की और इंसाफ का भरोसा दिया

- बदायूं में लड़की से बदसलूकी के मामले में दारोगा सस्पेंड- केस दर्ज

विधायकों को योगी का निर्देश
- मंत्री साफ छवि के लोगों को ही अपना सहयोगी बनाएं
- विधायकों को सरकारी गाडी, सरकारी मकान और गनर के लिए पैरवी नहीं करनी है.
- विधायकों को काम करना कराना है- ठेकेदारी नहीं करनी है.
- सादगी और शालीनता से रहना है
- सरकारी घर को सरकारी पैसे से लग्जरी नहीं बनाना है.
- विधायक के परिवार के लोग सरकारी काम में दबाव न डालें
- अधिकारियों से फोन पर बात करने में शालीनता बरतनी है.
-विधायकों को जनता के बीच बने रहना है और जनता की उम्मीदों पर खरा उतरना है.
-जाति, धर्म के नाम पर किसी से भेदभाव नहीं करना है.

योगी के काम
- सफाई के लिए सुबह 7 से 10 बजे तक शहर की गलियों में निकाय अफसर घूमेंगे
- स्कूल में टीचरों को समय पर आना होगा. रियल टाइम मॉनीटरिंग सिस्टम बनेगा
- हर गांव तक जिला मुख्यालय से बसें चलेंगी
- अब मोबाइल पर एसी और साधारण बसों की लोकेशन मिलेगी
- सस्ती दवाएं देने के लिए तीन हजार दुकानें खोली जाएंगी
- सरकारी कार्यालयों में बायोमैट्रिक मशीन से हाजिरी लगेगी
- हर गांव का अपना सचिवालय होगा . लखनऊ के सचिवालय में गांव से जुड़ा डाटा होगा