प्रयागराज: अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर मशहूर कथा वाचक देवकी नंदन ठाकुर अब प्रयागराज के कुंभ मेले में पदयात्रा कर अनूठे अंदाज़ में अलख जगाने की कोशिश करेंगे. यह पदयात्रा सत्रह फरवरी को कुंभ मेले के सेक्टर तेरह स्थित उनके कैम्प से शुरू होकर संगम तक जाएगी, जिसमे देश भर से उनके भक्त व मेले में मौजूद साधू संत शामिल होंगे.
देवकी नंदन का कहना है कि इस पदयात्रा के जरिये वह अयोध्या मामले की सुनवाई कर रहे सुप्रीम कोर्ट के जजों की सद्बुद्धि की कामना करेंगे, ताकि वह डे-टुडे बेसिस पर इस मामले की सुनवाई कर राम मंदिर मामले में फैसला दे सकें.
देवकी नंदन का कहना है कि अयोध्या मामले में न तो अदालत कुछ कर रही है और न ही सरकार. ऐसे में उन जैसे राभक्तों को अब सिर्फ प्रार्थनाओं का ही सहारा बचा हुआ है. उनके मुताबिक़ पदयात्रा से पहले वह कुंभ मेले में नौ दिनों की रामकथा करेंगे.
कथा के दौरान वह श्रद्धालुओं को मंदिर निर्माण के लिए प्रार्थना करने का संकल्प भी दिलाएंगे. देवकी नंदन ठाकुर का कहना है कि पीएम मोदी द्वारा कोई अध्यादेश लाए जाने से इंकार के बावजूद उन्हें उम्मीद है कि मौजूदा सरकार मंदिर निर्माण के लिए कोई कदम ज़रूर उठाएगी.