बरेली: कानपुर में जहरीली शराब से हुई मौतों के मामले में योगी सरकार की सख्ती के बाद यूपी के डीजीपी भी कड़े तेवर में नजर आए. डीजीपी ने बड़ी कार्यवाही की बात कही है. डीजीपी ने कहा कि दोषी पांच पुलिसकर्मियों पर एनएसए की कार्यवाही की जाएगी.


इस मामले में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पहले ही कह चुके हैं कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.


ज़हरीली शराब मामले पर डीजीपी ने बताया कि कानपुर से पहले बाराबंकी में भी इस तरह से लोगों की मौत हुई थी. हमने सख्त कार्यवाही की है. हमने 5 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया है. हम पुलिसकर्मियों पर एनएसए की कार्यवाही कर रहे हैं. हमने सपा नेता के घर छापा मारा जहां ज़हरीली शराब बन रही थी. हम उन पर भी एनएसए लगाने जा रहे हैं. आबकारी विभाग ने भी अपने अधिकारियों को सस्पेंड किया है.


पीएम मोदी की कैशलेस स्कीम से जुड़े यूपी के डीजीपी, बरेली में शुरू हुई ई-चालान सर्विस


विधायकों को धमकी मामले में प्रदेश में 22 मुकदमे दर्ज


बरेली पहुंचे डीजीपी ओपी सिंह ने विधायकों को धमकी मामले में बताया कि धमकी भरा मैसेज केवल यूपी के विधायकों को ही नहीं मिला है बल्कि पूरे देश में इस तरह की धमकियां मिली हैं. दिल्ली में इन्फॉर्मेशन कमिश्नर को भी धमकी मिली है, मध्यप्रदेश और राजस्थान समेत कई जगहों पर इस तरह की धमकियां मिली हैं. कई ऐसे भी हैं जो एमएलए नही हैं. दिल्ली में ब्यूरोक्रेट को धमकी मिली है. सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी से बात कर रहे हैं. मुख्यमंत्री भी चिंतित हैं. इस मामले में 22 मुकदमे दर्ज किए गए हैं.