प्रयागराज: संगम के शहर प्रयागराज में लगने जा रहे कुंभ मेले के सकुशल संपन्न होने की कामना के लिए यूपी के डीजीपी ओपी सिंह ने शनिवार को कई मंदिरों में पूजा-अर्चना की. डीजीपी ओपी सिंह ने कुंभ की तैयारियों को परखने के लिए अफसरों के साथ समीक्षा बैठक की और उन्हें ज़रूरी हिदायत दी. इस मौके पर उन्होंने कहा कि कुंभ जैसे बड़े आयोजन के सकुशल संपन्न होने के लिए भगवान का आशीर्वाद भी बेहद ज़रूरी है, इसीलिये उन्होंने पूजा-अर्चना की है.

कुंभ मेले की पुलिस लाइंस में ही अफसरों के साथ समीक्षा करने के बाद डीजीपी ओपी सिंह ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाने और एसटीएस व एसटीएफ के साथ ही एनएसजी की टीमें भी लगाए जाने की बात कही. उनके मुताबिक़ कुंभ मेले के दौरान आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिये दस हजार से ज्यादा पुलिस वाले तैनात रहेंगे. मेले के दौरान किसी तरह की प्राकृतिक आपदा या आतंकी घटना होने की आशंका को देखते हुये मेला क्षेत्र में एनएसजी और एटीएस की टीम भी तैनात की जाएगी. डीजीपी ने कहा कि मेले के दौरान किसी भी तरह की घटना न हो उसके लिये पूरे मेला क्षेत्र में चप्पे-चप्पे की निगरानी की जाएगी.



ओपी सिंह ने बताया कि मेले में तैनात होने वाले पुलिस कर्मियों को विनम्र आचरण व्यवहार औऱ कार्यशैली का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिससे कि मेले के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा औऱ सम्मान का पूरा ख्याल रखा जायेगा. इसके साथ ही डीजीपी ने यह भी बताया यह पहला मौका है जब कुंभ मेले का सुरक्षा ऑडिट कराया जायेगा.

इसके अलावा मेले के लिये वेबसाइट बनवायी जा रही है जिसके जरिये श्रद्धालू कई तरह की जानकारी हासिल कर सकेंगे. डीजीपी ओपी सिंह ने कुंभ मेला के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जा रहे हैं, जिससे कि मेले में आने वाली भीड़ को स्नान कराकर सुरक्षित घर वापस भेजा जायेगा.