(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
बिहार: डीजीपी ने थाने में मारा छापा, शराब के साथ पार्टी कर रहे पुलिसकर्मियों को किया लाइन हाजिर
डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने बिहार के कई पुलिस थानों में छापेमारी की. इस दौरान उन्होंने कुछ पुलिसकर्मियों को रंगे हाथों शराब पीते हुए पकड़ा.
पटना: पटना के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे निरीक्षण पर निकले. इस दौरान थानों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीजीपी पांडे ने शराब के नशे में डूबे पुलिसकर्मियों के कारण एक पूरे थाने को लाइन हाजिर किया. बता दें कि बिहार में शराबबंदी लागू है. फिर भी बिहार में शराब की बड़ी खेप पुलिस आए दिन बरामद कर रही है.
मामला पाटलिपुत्र थाना इलाके का है. जहां थाने के पीछे महफिल सजी हुई थी. इस महफिल में शास्त्रीनगर थाने के एसआई, सिपाही और एसआई के रिश्तेदार शामिल थे. शास्त्रीनगर थाने के एसआई लालू यादव और उसके समधी और सिपाही पवन पाटलिपुत्र थाने के पीछे लिट्टी और मुर्गा पका कर पार्टी कर रहे थे और पार्टी को रंगीन बनाने के लिए शराब का भी इंतजाम था. इसकी सूचना किसी ने पुलिस को दे दी और पुलिस ने इस पर कार्रवाई करते हुए छापेमारी की और उन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया.
डीजीपी ने पकड़े गए पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर किया. बता दें कि नीतीश कुमार के आदेशानुसार शराब बंदी को एक अभियान के रूप में चलाया जा रहा है. इसी के तहत जगह-जगह जागरूकता अभियान खुद बिहार डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंं
मोटोरोला ने लॉन्च किया Moto G Stylus और Moto G Power, जानिए- कीमत और फीचर्स
15 हजार रुपये से कम कीमत में मिल रहे हैं ये बेस्ट स्मार्टफोन, जानें- क्या हैं खूबियां