अयोध्या: अयोध्या में धर्म सभा की तैयारी को लेकर VHP सहित संघ परिवार ने कमर कस ली है. RSS, VHP और बीजेपी सहित पूरा संघ परिवार कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सक्रिय हो गया है. रविवार को कारसेवकपुरम में प्रदेश तथा जिला स्तरीय पदाधिकारियों की विभिन्न सत्रों में बैठकें भी हुई. धर्म सभा में अधिकाधिक रामभक्तों की उपस्थिति दर्ज हो इसके लिए पदाधिकारियों को दायित्व सौंपे गए.
VHP के क्षेत्रीय संगठन मंत्री अम्बरीश सिंह ने बताया कि 25 नवम्बर को अयोध्या के बड़ा भक्तमाल की बगिया, पंच कोसी परिक्रमा मार्ग, रामघाट के प्रांगण में 'विराट धर्म सभा' का आयोजन दोपहर 12 बजे किया जाएगा. कार्यक्रम की सफलता के लिए प्रदेश का प्रत्येक रामभक्त तत्पर है. अयोध्या में दिव्य और भव्य मंदिर निर्माण हो यह संकल्प हम सबने ले रखा है.
उन्होंने कहा कि संघ परिवार का प्रत्येक अनुसांगिक संगठन इस कार्यक्रम को व्यापक स्वरूप प्रदान करने के लिए तत्पर हो गया है. हिन्दुओं के श्रद्धा, भक्ति और आस्था के केन्द्र श्रीराम जन्मभूमि को प्राप्त करने के लिए लाखों रामभक्तों ने अपनी आहुति दी, उस राम की जन्मभूमि को देश की अदालत प्राथमिकता ही नहीं देती है. यह देश की जनता को बताने का समय आ गया है इसके लिए VHP सब कुछ करेगा.
उन्होंने बताया कि रविवार सुबह VHP उपाध्यक्ष चम्पत राय के मार्गदर्शन में बड़ा भक्त माल परिसर का निरीक्षण भी हुआ जिसमें VHP के केन्द्रीय मंत्री राजेन्द्र सिंह पंकज, सांसद लल्लू सिंह, विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, महापौर ऋशिकेश उपाध्याय सहित सभी प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे.
इस दौरान यह तय हुआ कि सोमवार को सुबह 10 बजे संत-धर्माचार्यो की उपस्थिति में कार्यक्रम हेतु भूमि पूजन किया जाएगा. दूसरी तरफ कारसेवकपुरम में रविवार सुबह से ही धर्मसभा की तैयारी को लेकर RSS सहित VHP के चारों प्रांतों के पदाधिकारियों की बैठकों का चक्र शाम तक चला.