(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
कांग्रेस कार्यकर्ताओं से दिग्विजय की अपील, ‘टिकट चाहिए तो चिल्लाएं नहीं, कान में आकर कहें’
दिग्विजय ने जहां एक ओर सीएम शिवराज पर हमला बोला तो वहीं कांग्रेस नेताओं से यह भी कह दिया कि इस समय टिकट के लिए यहां पर एक अनार सौ बीमार हैं.
भोपाल: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह प्रदेश में पार्टी को एकजुट करने के लिए एकता यात्रा लेकर राजगढ़ पहुंचे. राजगढ़ में बस स्टैंड के पास मंगल भवन में भारी संख्या में पांचों विधानसभा से कांग्रेस दावेदार भी अपने समर्थकों को लेकर पहुंचे थे. दिग्विजय ने जहां एक ओर सीएम शिवराज पर हमला बोला तो वहीं कांग्रेस नेताओं से यह भी कह दिया कि इस समय टिकट के लिए यहां पर एक अनार सौ बीमार हैं.
एकता यात्रा लेकर दिग्विजय सिंह सुबह राजगढ़ रेस्ट हाऊस पहुंचे थे. उन्होंने पहले राजगढ़ के पांचो विधानसभा के दावेदारों से बात की और कहा कि जिसको टिकट चाहिए वो चिल्लाये नहीं मेरे कान में आकर कहे. इसके बाद वे राजगढ़ के मंगल भवन पहुंचे जहां कार्यकर्ताओं से मिले. भीड़ बढ़ने पर सिंह ने कार्यकर्ताओं की लाईन लगवाई और एक-एक कार्यकर्ता की बात सुनकर चर्चा की.
दिग्विजय ने कार्यकर्ताओं से बात करते हुए आगे कहा, एक एक सीट पर 25-25 उम्मीदवार हैं लेकिन टिकट तो एक को ही मिलेगा. इसके साथ ही बाकी लोगों को उनका समर्थन करना पड़ेगा. ऐसा है कि 15 साल से बीजेपी वालों ने बहुत लूट लिया है अब इनकी सरकार नहीं बनने देना है. सरकार न बने इसके लिए आपको कांग्रेस के उम्मीदवार को जिताना है.