आगरा: जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले के बाद वायुसेना के हवाई हमले के बारे में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि आतंकवादी पहले आतंकी वारदात को अंजाम देकर बिरयानी खाते थे और देश के नेता सफेद झंडा उठा कर कबूतर उड़ाते थे और अब विमान उड़ते हैं और आतंकवादियों को मार कर आते हैं.

उपमुख्यमंत्री ने कहा,"आतंकी पहले घटना करके, बिरयानी खाते थे और देश के नेता सफेद झण्डा उठाकर शांति का संदेश देते थे. पहले कबूतर उड़ा करते थे अब विमान उड़ते हैं और मारकर आते हैं."

उन्होंने कहा कि जो लोग एयर स्ट्राइक के सुबूत मांगते हैं वे सेना पर सवाल खड़े करते हैं और पाकिस्तानी अखबारों में ऐसे नेताओं के फोटो रोजाना छप रहे हैं. हालांकि जब उनसे बीजेपी नेताओं के बीच हुई मारपीट के बारे में सवाल किया गया तो वो इसे टाल गए.

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश के कानपुर से आगरा मेट्रो का डिजिटल रूप में शिलान्यास किया. इस दौरान प्रेक्षागृह में यहां उप मुख्यमंत्री मौजूद रहे और इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.

बदायूं: पांच बार के सांसद रहे सलीम इकबाल शेरवानी को कांग्रेस ने बनाया उम्मीदवार


कुशीनगर: 2019 के लिए कांग्रेस ने पुराने सिपहसालार रहे आरपीएन सिंह पर लगाया दांव