100 से ज़्यादा देशों के राजनयिक देखेंगे कुंभ की तैयारियां, विदेशी मेहमानों को है लुभाने की कोशिश
संगम के शहर प्रयागराज में लगने जा रहे कुंभ मेले की ब्रांडिंग इंटरनेशनल लेवल पर की जा रही है. इसके तहत मोदी सरकार तकरीबन सौ देशों के राजनयिकों और वहां चलने वाली इंटरनेशनल संस्थाओं के प्रमुखों को पंद्रह दिसम्बर को प्रयागराज ला रही है.
प्रयागराज: संगम के शहर प्रयागराज में लगने जा रहे कुंभ मेले की ब्रांडिंग इंटरनेशनल लेवल पर की जा रही है. इसके तहत मोदी सरकार तकरीबन सौ देशों के राजनयिकों और वहां चलने वाली इंटरनेशनल संस्थाओं के प्रमुखों को पंद्रह दिसम्बर को प्रयागराज ला रही है. सरकार इन लोगों को कुंभ मेले की भव्यता व इसकी तैयारियां दिखाकर इनके जरिये विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करना चाहती है.
इन राजनयिकों व संस्था प्रमुखों को विदेश राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह पंद्रह दिसम्बर को विशेष विमान से प्रयागराज लाएंगे. प्रयागराज में इन्हे कुंभ के भव्य व दिव्य स्वरुप से रूबरू कराते हुए मेले की तैयारियों के बारे में जानकारी दी जाएगी.
सरकार की मंशा है कि ये राजनयिक व संस्था प्रमुख अपने देशों में जाकर कुंभ का प्रचार करेंगे और वहां से बड़ी संख्या में पर्यटकों को कुंभ मेले में भेजेंगे. इन राजनयिकों के साथ विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के भी आने की उम्मीद है.
प्रयागराज के डीएम सुहास एलवाई के मुताबिक़ विदेश मंत्रालय से आई पहली सूची में ही साथ से ज़्यादा राजनयिकों के आने की मंजूरी मिल चुकी है. जिन देशों के प्रतिनिधि यहां आएंगे, उनके देशों के झंडे भी संगम पर लगाए जाएंगे.
राजनयिकों व मिशन प्रमुखों को संगम का दर्शन कराने के साथ ही कुंभ मेले की भव्यता व दिव्यता से भी रूबरू कराया जाएगा. इसके साथ ही उन्हें कुंभ मेले की तैयारियों की जानकारी भी दी जाएगी. सरकार की मंशा विदेशी मेहमानों के ज़रिये दुनिया भर में कुंभ मेले का प्रचार कराना है.
विदेश राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह का कार्यक्रम तय हो गया है, जबकि सुषमा स्वराज का प्रोटोकॉल अभी तक नहीं आया है. डीएम सुहास एलवाई के मुताबिक़ इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे.