राहुल गांधी से हो गई बात, नीतीश कुमार को महागठबंधन में नहीं लिया जाएगा: तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव जहां नीतीश कुमार की नो एंट्री की बात कर रहे हैं तो वहीं कांग्रेस लगातार नीतीश कुमार पर डोरे डाल रही है. बिहार के कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने कहा था कि अगर नीतीश कुमार, बीजेपी का साथ छोड़ते हैं तो महागठबंधन में वापसी को लेकर बातचीत की जा सकती है.
नई दिल्ली: तेजस्वी यादव ने आज कहा है कि राहुल गांधी से बात हो गई है, नीतीश कुमार को महागठबंधन में नहीं लिया जाएगा. तेजस्वी यादव ने कल भी साफ-साफ शब्दों में यह कह दिया था कि महागबंधन में नीतीश कुमार के लिए सारे रास्ते बंद हो चुके हैं. बता दें कि तेजस्वी के इस बयान के बाद कांग्रेस के अध्यक्ष कौकब कादरी ने कहा था कि राजनीति में सम्भावनाएं हमेशा बनी रहती हैं और दरवाज़े कभी बंद नहीं होते.
दरअसल कल नीतीश कुमार ने मुंबई के अस्पताल में भर्ती लालू यादव को फ़ोन करके उनकी तबियत का हाल पूछा लेकिन इस फ़ोन कॉल ने बिहार की राजनीति में गर्माहट ला दी. ये गर्माहट नीतीश कुमार के फिर से पलटी मारने को लेकर है. बिहार में जेडीयू-बीजेपी के बीच 'बड़े भाई' के नाम पर ज़्यादा सीटों पर दावेदारी की इस लड़ाई के बीच नीतीश कुमार का लालू यादव को फ़ोन करना कई सवाल खड़े कर देता है. ऐसे में ये कयास लगाए जाने लगे कि क्या नीतीश और लालू के बीच कुछ पक रहा है?
गौरतलब है कि तेजस्वी यादव जहां नीतीश कुमार की नो एंट्री की बात कर रहे हैं तो वहीं कांग्रेस लगातार नीतीश कुमार पर डोरे डाल रही है. बिहार के कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने कहा था कि अगर नीतीश कुमार, बीजेपी का साथ छोड़ते हैं तो महागठबंधन में वापसी को लेकर बातचीत की जा सकती है. लेकिन तेजस्वी यादव ने आज साफ कर दिया कि नीतीश कुमार को लेकर राहुल गांधी ने उनकी बात हो चुकी है.
यहां देखें वीडियो