सहारनपुर: सहारनपुर में सामान लेने को लेकर दो पक्षों में कहासुनी के बाद जमकर मारपीट हो गई. जिसमें चार लोग घायल हो गए. दोनों पक्षों द्वारा थाने में तहरीर दी गई है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है.
बता दें कि दोनों पक्षों के बीच मामूली सी बात पर शुरू हुई कहासुनी इतनी ज्यादा बढ़ गई कि देखते ही देखते ही लाठी-डंडे चलने लगे. जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. ये घटना सहारनपुर के सरसावा थाना क्षेत्र के गांव पिलखनी में बिल्डिंग मटेरियल की एक दुकान की है.
इस दुकान पर कुछ लोग सामान खरीदने आए थे. आरोप है कि इन्होंने दुकान के मालिक के साथ बदतमीजी और गाली-गलौज की. इसी दौरान दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी. जिसके बाद कहासुनी इतनी बढ़ी की दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई. मारपीट इतनी बढ़ी कि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनको सरसावा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. दोनों पक्षों द्वारा थाने में तहरीर दी गई है, पुलिस तहरीर के आधार पर अग्रिम कार्रवाई कर रही है.
यह भी पढ़ें: