एक्सप्लोरर
Advertisement
मथुरा में युवक की मौत पर विवाद, बदमाशों की धरपकड़ तेज़
मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में गुरुवार रात एक व्यापारी पर जानलेवा हमला और लूट की कोशिश की वारदात के बाद एक युवक के मारे जाने को लेकर विवाद पैदा हो गया है.
पुलिस के अनुसार गुरुवार देर रात थाना कोतवाली क्षेत्र के राधिका विहार निवासी कॉन्फैक्शनरी व्यवसायी झामन दास पर मोटर साइकिल सवार तीन युवकों ने जानलेवा हमला कर उनसे थैला लूटने का प्रयास किया था.
दास के शोर मचाने पर आसपास के लोग जुट आए जिनमें सादी वर्दी में एक सिपाही वीरेंद्र सिंह भी कथित रूप से शामिल था. भीड़ से खुद को छुड़ाकर भागते लुटेरों में से एक पर किसी ने गोली चलाई और वह गंभीर रूप से घायल हो गया और अस्पताल में उसकी मौत हो गई.
युवक की पहचान आगरा जनपद के फतेहपुर सीकरी निवासी 23 वर्षीय रामू के रूप में हुई.
मथुरा के प्रभारी पुलिस कप्तान और अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अरुण कुमार सिंह ने कहा, ‘‘घटना के संबंध में लूट के प्रयास और जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज किया गया है. बदमाशों की धरपकड़ में जिस युवक के घायल होने, बाद में उसकी मृत्यु हो जाने की जानकारी मिली है, अभी उसकी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट नहीं मिली है. रिपोर्ट के अध्ययन के बाद ही अगली कार्यवाही तय की जाएगी.’’
वहीं, फतेहपुर सीकरी के सांसद चौ. बाबूलाल के अनुसार जिस युवक को बदमाश बताया जा रहा है उसके परिजनों का कहना है कि उसके खिलाफ आपसी झगड़े के अलावा कभी-कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ. वह तो मजदूरी करने के लिए मथुरा गया हुआ था. उसे बलि का बकरा बनाया गया है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
तहसीन मुनव्वरवरिष्ठ पत्रकार
Opinion