पुलवामा हमलाः सोशल मीडिया पर देश विरोधी कमेंट और नारे लगाने के आरोप में चार गिरफ्तार, एक की तलाश
पुलवामा आतंकी हमले के बाद सोशल मीडिया पर देश विरोधी कमेंट और सड़क पर नारे लगाने वाले चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये गिरफ्तारी लिखित शिकायत और पुलिस के संज्ञान में मामला आने के बाद की गई है.
गोरखपुरः पुलवामा आतंकी हमले के बाद सोशल मीडिया पर देश विरोधी कमेंट और सड़क पर नारे लगाने वाले चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये गिरफ्तारी लिखित शिकायत और पुलिस के संज्ञान में मामला आने के बाद की गई है. इसमें पाकिस्तान के पक्ष में नारे लगाने वाले दो युवकों को पुलिस ने गोरखपुर से गिरफ्तार किया है. तो वहीं एक-एक गिरफ्तारी बस्ती और देवरिया जिले से हुई है. वहीं सिद्धार्थनगर में हिन्दुस्तान जिंदाबाद-पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा लगाने वाले दो मासूमों की पिटाई के मामले में पुलिस जांच कर रही है.
गोरखपुर के चिलुआताल इलाके के सोनबरसा गांव में एक समुदाय के लोगों की ओर से पाकिस्तान के पक्ष में नारे लगाए जाने के लेकर तनाव की स्थिति पैदा हो गई. दूसरे समुदाय के लोगों ने आरोपियों का घर घेर लिया. पुलवामा के आतंकी हमले को लेकर सोमवार को वहां पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया था. वहां पर भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लग रहे थे. आरोप है कि चिलुआताल के बड़का टोला के रहने वाले कुछ लोगों ने देश विरोधी नारे लगाने शुरू कर दिए. दूसरे दिन मंगलवार को सुबह वहां पर तनाव की स्थिति पैदा हो गई. घटना की जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने नारा लगाने वाले तीनों युवकों के खिलाफ देशद्रोह में आईपीसी की धारा 124 ए और 505 के तहत मामला दर्ज कर दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया.
पाक समर्थित आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब दे सकती है मोदी सरकार- योगी आदित्यनाथ
दूसरा मामला देवरिया का है. जहां पर मंगलवार को एक शिक्षक द्वारा पुलवामा हमले में शहीदों को लेकर अभद्र टिप्पणी का मामला सामने आया है. वहां पर हियुवा कार्यकर्ताओं की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया. उसके खिलाफ भी देशद्रोह की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है. आरोपी देवरिया के बघौचघाट इलाके बसडीला मैनुद्दीन गांव का रहने वाला है. वो पथरदेवा के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.
बस्ती जिले में भी एक मामला सामने आया है. जहां पर 16 फरवरी को पुलवामा शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए सभा का आयोजन किया गया था. पुलिस के मुताबिक बेगम खैर इंटर कालेज की छात्राओं ने रैली निकाली थी. आरोप है कि तभी वहां पर अचानक वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के मझौवामीर गांव का रहने वाला एक युवक मानव श्रृंखला के पास पहुंचा और छात्राओं के नारे के जवाब में पाकिस्तान के पक्ष में नारे लगाने लगा. छात्राओं ने इसकी शिकायत शिक्षक से की, तो उनकी शिकायत पर वहां पहुंची पुलिस ने आरोपी को भाजपा नेता की तहरीर पर गिरफ्तार कर देशद्रोह का मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया. वहां से उसे जेल भेज दिया गया.
एसपी-बीएसपी गठबंधन से घबरा कर बीजेपी गठजोड़ के लिये दर-दर की ठोकरें खा रही- मायावती
सिद्धार्थनगर के सिमरियांव गांव में पांचवीं कक्षा का बच्चा तीसरी कक्षा के बच्चे के साथ हिन्दुस्तान जिंदाबाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए मंगलवार को दिन में स्कूल से घर लौट रहा था. नारा सुनकर उसी गांव के दूसरे समुदाय के युवक ने दोनों की जमकर पिटाई कर दी. बच्चों के पिता हीरालाल और बालकेश ने थाने में तहरीर दी है. आरोप है कि आरोपी ने बच्चों को इतना मारा कि उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
देवरिया: पुलवामा आतंकी हमले को लेकर फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाला गिरफ्तार
गोरखपुर के सीओ क्राइम/सीओ गोरखनाथ प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को इस प्रकार की घटनाओं में लिखित और अन्य माध्यमों से शिकायत मिलती है, तो वे इस पर कार्रवाई करते हैं. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाती है. सोशल मीडिया पर देश विरोधी और अन्य प्रकार की टिप्पणी करने वालों को मॉनीटर करने के लिए पुलिस का साइबर सेल काम करता है. इसके अलावा सोशल साइट्स भी इस तरह की टिप्पणियां करने वालों पर नजर रखती हैं. इसी प्रकार सड़क पर भी इस तरह की गतिविधियों को अंजाम देने वालों तत्वों के खिलाफ भी पुलिस सूचना मिलने पर कार्रवाई सुनिश्चित करती है.