पटना: जमुई जिले के झाझा विधानसभा से बीजेपी विधायक रविन्द्र यादव लक्ष्मीपुर के तेतरिया गांव पहुंचे. जहां उन्होंने विवादित बयान दे दिया. जब उनसे स्थानीय जनता ने सड़क बनवाने की मांग की तो उन्होंने कहा, '' मैं विश्वकर्मा नहीं जो सड़क बनवा दूंगा.''
जब एक स्थानीय लड़के ने रविन्द्र यादव से सड़क नहीं बनाने पर सवाल किया तो विधायक जी भड़क गए. उन्होंने लड़के को पहले डांट कर चुप करना चाहा लेकिन लड़का चुप नहीं हुआ. लड़के ने अपना सवाल जब जारी रखा तो विधायक जी ने जवाब दे दिया कि वो भगवान विश्वकर्मा नहीं हैं. इसके बाद रविन्द्र यादव अंग्रेजी भाषा का प्रयोग करने लगे, तो लड़के ने कहा कि यहां अंग्रेजी मत बोलिए.
दरअसल, एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें बीजेपी विधायक रविन्द्र कुमार अपने विधानसभा इलाके में हैं और उनके कार्यों से नाराज तेतरिया गांव के लोगों का गुस्सा फूटा रहा है. वायरल वीडियो में स्थानीय लोग रविन्द्र यादव को घेरकर उनके किये गए वादे याद दिलाने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसा करने पर रविन्द्र यादव गुस्सा होते हुए दिखाई दे रहे हैं.
इसके बाद लोकल भाषा में रविन्द्र यादव कहते हैं कि अंग्रेजी नहीं आती तो सीखो. जब लोगों ने उनसे कहा कि आपको हमने सड़क बनाने के नाम पर वोट दिया है पर सड़क नहीं बनी है. इस पर गुस्साए विधायक जी ने तमतमाते हुए कहा कि बस ये ही एक गांव नहीं है जहां सड़क नहीं बनी और भी ऐसे कई गांव हैं.
वायरल वीडियो के अनुसार संवाद-
रविन्द्र यादव से जब स्थानीय लोगों ने पूछा कि हम लोग आपके पास गए पर रोड अभी तक नहीं बना है तो रविन्द्र यादव ने कहा कि, '' बहुत जगह का रोड नहीं बना, आपके इलाके का भी नहीं बना, मैं कोशिश करूंगा. ऐसा नहीं है, जीतकर गए हैं तो सबके रोड बनवा देंगे. आई विल ट्राई माय लेवल बेस्ट.'' इस पर स्थानीय निवासियों ने कहा कि हमें अंग्रेजी समझ नहीं आती है, इस पर रविन्द्र यादव ने जवाब दिया कि इंग्लिश नहीं आती तो पढ़ो.
इसके बाद स्थानीय जनता ने पूछा कि स्कूल में पढ़ाई कहां होती है. इस पर विधायक जी ने कहा कि आप हमसे सवाल पूछने आये हैं या लड़ाई करने. जब एक लड़के ने कहा कि हम आपसे जवाब चाहते हैं तो रविन्द्र यादव ने कहा, '' तुम्हारी उम्र क्या है और हमारी क्या है, मैं तुम्हारे पिता की उम्र का हूं. जरा होश में बात करो, क्यों ऐसे बात कर रहे हो, क्या नाम है इसका.''
जब उस लड़के ने कहा कि हमें तो पता है कि करीब-करीब सभी जगह रोड बन चुकी है. इस पर विधायक जी ने कहा, देखो बेटा हम विधायक हैं और तुम्हारा काम है हमसे कहना और हमारा काम है उसको करना लेकिन शिष्टाचार बहुत बड़ी चीज है. स्थानीय लोगों ने जब कहा कि आप जब भीम बांध गए थे तो हमने आपसे यहां पर रोड के लिए कहा था. इस पर रविन्द्र यादव ने जवाब दिया कि वहां तो तुम गए थे पर जब हम हाथ जोड़कर आये थे वोट के लिए उसके बाद तुम एक बार भी मेरे पास नहीं आए.
इसके बाद स्थानीय जनता ने कहा कि हां आपके पास गए थे. इसपर विधायक जी ने कहा कि तो हम क्या बोले कि नहीं बनवाएंगे.
इसके बाद जब उनसे आम जनता ने पूछा कि 5 साल हो गए हैं. अब तक रोड नहीं बना है. अब ये सरकार भी चली ही जाएगी तो रविन्द्र यादव ने कहा कि मैं सबके इलाके का रोड नहीं बनवा सकता. मुझ से काम कराने है तो प्यार से बात करो. मैंने तुमसे प्यार से वोट मांगे थे.
ये भी पढ़ें-
JNU हिंसा: कैंपस के छात्र और शिक्षक संघ का मार्च आज, फीस बढ़ोतरी वापस लेने और VC को हटाने की मांग