नई दिल्ली: बिहार में लगातार हो रही अपहरण और हत्या की वारदातों के बीच चार दिनों से लापता समस्तीपुर के डाक्टर गौरव आनंद के गायब होने का मामला अब गरमाता जा रहा है. बुधवार दोपहर को डॉक्टर गौरव अपने क्लीनिक से निकले थे. डॉक्टर गौरव का मोबाइल फोन लगातार बंद आ रहा है. परिवार के मुताबिक डॉक्टर गौरव डिप्रेशन से गुजर रहे थे.


घटना के दिन और उससे एक दिन पहले भी परिवार के साथ कहा सुनी हुई थी. डॉक्टर गौरव के पिता डॉ आनंद कुमार ने बताया, ''थोड़ी उत्तेजना की स्थिति में गया, मुझे उम्मीद थी वापस आ जाएगा. काफी प्रतिक्षा के बाद पुलिस को शिकायत दी.'' चार दिनों से लापाता डॉक्टर का परिवार अनहोनी की आशंका से परेशान हैं.


दूसरी तरफ मामले पर राजनीति भी शुरु हो गई है. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट करके बिहार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. तेजस्वी यादव ने लिखा, ''बिहार में एक और डॉक्टर का अपहरण. उनकी सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं. बिहार में नागरिकों को अपराधियों से सिर्फ भगवान ही बचा सकते हैं."