लखनऊ: किराए के लिए जलील करता था मकान मालिक, किराएदार ने काट दिया गला
डॉक्टर की गला रेतकर हत्या करने का मामला लखनऊ के थाना मड़ियाव इलाके का है. 27 मार्च को आसिफ अली नाम के व्यक्ति ने अपने डॉक्टर बेटे असगर अली की हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था.
लखनऊ: लखनऊ के थाना मड़ियांव इलाके में 26 मार्च को डॉक्टर की गला रेतकर हत्या घर के किराए के विवाद में की गई थी. क्राइम ब्रांच और थाना मड़ियांव की पुलिस यह खुलासा वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी मृतक के घर पर किराए पर रहता था और मृतक किराए को लेकर उसे आए दिन जलील करता रहता था. अपमान का बदला लेने के लिए ही आरोपी ने डॉक्टर की हत्या की थी. वारदात के खुलासा होने में सर्विलांस की टीम ने भी अहम भूमिका निभाई है.
डॉक्टर की गला रेतकर हत्या करने का मामला लखनऊ के थाना मड़ियाव इलाके का है. 27 मार्च को आसिफ अली नाम के व्यक्ति ने अपने डॉक्टर बेटे असगर अली की हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था. हत्या के इसी मामले में पुलिस जाँच कर रही थी तभी सटीक सूचना के बाद पुलिस ने अलीगंज के पुरनिया पुल के पास से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया. पूछताछ में हिरासत में लिए गए रामू शर्मा नाम के व्यक्ति ने ही डॉक्टर की हत्या की बात स्वीकार कर ली और जो वजह बताई उसको सुनकर पुलिस भी हैरान हो गई.
आरोपी रामू शर्मा के मुताबिक वह अपने परिवार के साथ मृतक डॉक्टर असगर अली के घर पर किराए पर रहता था. किराया देने में देरी हो जाने पर मृतक द्वारा आरोपी को खूब जलील किया जाता था. इसी जलालत और अपमान का बदला लेने के लिए आरोपी ने डॉक्टर की हत्या की साज़िश रची और योजना के तहत डॉक्टर के मड़ियाव के गौरभीट इलाके में बुलाया था.
मृतक के वहा पहुंचने पर आरोपी उसकी मोटरसाइकिल में पीछे बैठ गया कर बाद में मौका मिलते ही डॉक्टर की बाके से गला रेतकर हत्या करने के बाद शव को ठिकाने लगा दिया. इस दौरान डॉक्टर के पास मिले 30 हजार रुपए,मृतक का मोबाइल और उसकी बाइक को भी ठिकाने लगा दिया. हत्यारोपी आरोपी के कब्जे से पुलिस को मृतक के 28 हजार रुपए, घटना में इस्तेमाल हुआ बांका और मृतक के मोबाइल के साथ ही खून से सने आरोपी के कपडे भी बरामद हुए हैं.