यूपी: वफादारी का अनोखा किस्सा, मालकिन की मौत से दुखी पालतू कुत्ते ने घर की चौथी मंजिल से लगा दी छलांग
कानपुर में कुत्ते और उसकी मालिक के प्रति वफादारी का ये किस्सा सुनकर किसी की भी आंखें नम हो जाएंगी. जिले में महिला डॉक्टर की मौत हो जाने के बाद उसे देखने के लिये कुत्ते ने अपनी जान की परवाह नहीं को और घर की चौथी मंजिल से कूद गया.
कानपुर (प्रभात अवस्थी की रिपोर्ट). कुत्ते की वफादारी को लेकर आप ने बहुत से किस्से सुने होंगे. कई फिल्मों में भी कुत्तों का अपने मालिक को लेकर प्रेम को दिखाया गया है लेकिन आज हम आप को एक कुत्ते की ऐसी कहानी बताएंगे, जिसे सुनकर आप कुत्ते की वफादारी की बात करेंगे और कहेंगे कि ये अनोखा प्रेम है.
कानपुर में कुत्ते की मालकिन से वफादारी का सिलसिला जीते जी ही नहीं बल्कि मालकिन के मरने के बाद भी देखने को मिला. अपनी मालकिन की मौत के बाद एक पालतू कुतिया जया ने कुछ ऐसा कर दिया कि लोगो की आँखे नम हो गयी.
शहर के बर्रा मलिकपुरम में मालकिन की मौत के बाद उनके शव को देख पालतू कुतिया जया इस कदर दर्द से छटपटा गई कि अपनी मालकिन को देखने के लिए उसने भी घर की चौथी मंजिल से छलांग लगा दी और उसकी मौत हो गयी.
मृतक डॉक्टर अनीता राज के बेटे तेजस से बताया कि उनकी मां शहर में ही स्वास्थ्य विभाग में ज्वाइंट डायरेक्टर के पद पर थीं. किडनी की बीमारी के चलते करीब सप्ताह भर पहले प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां बुधवार को उनकी मौत हो गयी. मां की मौत के बाद उन्हें देखने के लिये 'जया' ने घर की चौथी मंजिल से छलांग दी जिससे उसकी भी मौत हो गई.
तेजस ने बताया कि 12 साल पहले मम्मी इसको हॉस्पिटल के बाहर से लाई थी, तभी से जया का मां से बहुत लगाव था. जब मां की मृत्यु के बाद उनका शव घर के बाहर रखा हुआ था और जया ऊपर थी, जैसे ही उसको मां की महक लगी तो उसको छत से नीचे आने का कोई रास्ता नहीं मिला तो उसने भी छत से छलांग लगा दी और उसकी मौत हो गईं. यही नहीं मालकिन के अंतिम संस्कार के बाद देर रात जया को भी विधिवत घर के समीप ही दफना दिया गया.
ये भी पढ़ें.
यूपी: प्रियंका गांधी को लेकर जारी हुआ पोस्टर, प्रयागराज से उठी आनंद भवन को नया आशियाना बनाने की मांग