आगरा: आगरा में 24 फरवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप आ रहे हैं. डोनल्ड ट्रम्प अगले दिन यानि 25 फरवरी को आगरा पहुंच कर ताजमहल का दीदार करेंगे. अमेरिका के राष्ट्रपति के संभावित रूट के अनुसार डोनल्ड ट्रंप एयरपोर्ट से सड़क मार्ग होते हुए ताजमहल पहुंचेंगे और ताजमहल का दीदार करेंगे. अमेरिका के राष्ट्रपति का रूट लगभग तय है.
डोनल्ड ट्रंप को जिस रूट से होकर गुजरना है उस रास्ते मे एक रेलवे लाइन के ऊपर ब्रिज है. बता दें कि खेरिया एयरपोर्ट से कुछ दूरी पर सराय ख्वाजा पुल पड़ता है जिस पर से राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप का काफिला गुजरेगा, लेकिन इस ब्रिज को लेकर लोक निर्माण विभाग से एक बोर्ड लगाया हुआ है जिस पर लिखा है कि रेल उपरिगामी पुल कमजोर है. भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित है. सराय ख्वाजा ब्रिज को लेकर स्थानीय लोगों में भी आक्रोश है.
लोगों का कहना है कि ब्रिज जर्जर हालत में है. हम अपनी जान का खतरा उठाते हैं पर कभी किसी ने इसकी सुध नहीं ली है. वहीं एडीएम सिटी का कहना है कि ब्रिज भारी वाहनों के लिए वर्जित है बाकि हल्के वाहनों के लिए ठीक है ऐसी कोई भी बात नहीं है.
बता दें कि 24 फरवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी दो दिवसीय भारत यात्रा पर अहमदाबाद पहुंचेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनका स्वागत करेंगे. अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम का आयोजन होगा. सूत्रों की मानें तो तकरीबन 5000 वीवीआईपी लोगों को मोटेरा स्टेडियम में हो रहे इस कार्यक्रम का निमंत्रण गुजरात सरकार ने भेजने की शुरुआत कर दी है. ये वीवीआई फिल्म जगत, स्पोर्ट्स और देश के जाने-माने उद्योगपति होंगे.
ये भी पढ़ें-
ट्रंप की कार ताजमहल कैंपस में जाने को लेकर विवाद, SC का आदेश- अंदर नहीं जा सकता कोई वाहन