वाराणसी: गृहमंत्री और डीजीपी की मौजूदगी में लॉ एंड आर्डर को चुनौती देने वाले बदमाशों ने एक बार फिर वाराणसी को दहला दिया है. गुरुवार की देर रात शराब पीने के दौरान चखने को लेकर हुए विवाद में मामा-भांजे की हत्या कर दी गई. भांजे का शव शुक्रवार सुबह घटनास्थल से करीब 200 मीटर दूर आम के बगीचे में मिला.
मिली जानकारी के मुताबिक सारनाथ थाना क्षेत्र के रजनहिया इलाके में 52 वर्षीय बसंता यादव अंडा-भूजा बेचकर अपने परिवार के पेट पालता था. उसकी दुकान एक शराब के ठेके पास स्थित थी. ठेके पर शराब पीने वालों में ही उसके सामान की बिक्री होती थी. गुरुवार की शाम ठेके पर शराब पीने आए चार युवकों से उसका विवाद हुआ.
युवक उसकी दुकान के सामने पड़ी चौकी पर बैठकर शराब पीना चाहते थे, जिसके लिए बसंता ने मना कर दिया. इसके बाद चखने के पैसे को लेकर मोल-भाव हुआ, जिसमें विवाद बढ़ गया. इससे गुस्साए बदमाश बसंता को देख लेने की धमकी देकर वहां से चले गए.
नहीं थम रहा 'जिन्ना विवाद', अब एसपी सांसद ने जिन्ना को गांधी-नेहरू जैसा बताया
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक देर रात दुकान बंद करने के बाद बसंता बर्तन धुल रहा था. इसी दौरान तीन बाइक पर सवार, असलहे से लैस आधा दर्जन से अधिक बदमाश वहां पहुंचे. बदमाशों ने बसंता को ललकारते हुए गाली देना शुरू कर दिया. बसंता ने जैसे ही इसका विरोध किया बदमाशों ने उसके सीने में दो गोलियां उतार दीं.
आनन-फानन में घरवाले घायल बसंता को लेकर पहले मलदहिया स्थित प्राइवेट अस्पताल पहुंचे और फिर वहां से कबीर चौरा स्थित मंडलीय अस्पताल ले गए. यहां डॉक्टरों ने बंसता को मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पुलिस को दी गई तो घटनास्थल पर पहुंच सारनाथ थाना प्रभारी अखिलेश मिश्रा ने छानबीन शुरू की.
इस बीच घटना के बाद से ही मृतक का भांजा राजेश यादव गायब था. शुक्रवार सुबह पुलिस इस हत्याकांड की छानबीन में जुटी थी. तभी सूचना मिली कि घटनास्थल से लगभग 200 मीटर की दूरी पर आम के बगीचे में राजेश की लाश पड़ी है. महज कुछ घंटों में ही इस हत्याकांड में दूसरी लाश बरामद होने से पुलिस महकमे में हडकंप मच गया. इलाके के लोगों ने बताया कि बसंता पर गोली चलने के बाद भांजा राजेश हत्यारों के पीछे भागा था.
इसी दुरान बदमाशों ने उसे भी गोली मार दी. अँधेरा होने के चलते लोगों को राजेश को गोली लगने की बात पता नहीं चल सकी. मेडिकल हेल्प न मिलने और शरीर का खून बह जाने के चलते उसकी वहीं मौत हो गई. सुबह राजेश का शव मिलने की सूचना के बाद इलाके में लोगों की भीड़ जमा हो गई.
जिन्ना के सवाल पर इंटरव्यू बीच में छोड़कर चल दिए स्वामी प्रसाद मौर्य
सुबह दोहरे हत्याकांड की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर आईजी रेंज दीपक रतन, एसएसपी रामकृष्ण भारद्वाज, एसपी क्राइम, एसपी सिटी सहित क्राइम ब्रांच की टीम पहुंची. इस हत्याकांड के बारे में पूछे जाने पर एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए क्राइम ब्रांच सहित तीन टीमें कर रही हैं. उन्होंने बताया कि इस मामले में इलाके के ही पांच संदिग्धों से पूछताछ चल रही है.