कानपुर: कानपुर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां बीती रात सिर फिरे पति ने पहले पत्नी की बेरहमी से हत्या की और उसके बाद उसके शव को पुआल के ढेर में रख कर जला दिया. इसके बाद बुजुर्ग सास के की हत्या कर उसके शव को पेड़ से लटका कर फरार हो गया. गुरुवार सुबह जब ग्रामीण शौच के लिए गए तो उन्होंने देखा कि पुआल का ढेर जल रहा है और उसमे मानव अंग पड़े हैं. यह बात पूरे गांव में जैसे ही फैली बड़ी संख्या लोग देखने के लिए पहुंच गए. वहीं से कुछ दूरी पर मृतका की मां का शव भी पेड़ से लटकता हुआ मिलने से हड़कंप मच गया.


डबल मर्डर की सूचना पर पहुंची पुलिस और फारेंसिक टीम ने घटना स्थल का निरिक्षण किया. आग के ढेर से महिला की जली हुई हड्डियों को और बुजुर्ग महिला के शव को फंदे से उतार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.


बिल्ल्हौर थाना क्षेत्र स्थित वेडी अलीपुर गांव में रहने वाली बुजुर्ग जगदेयी देवी ने अपनी बेटी रूबी की शादी 11 साल पहले मैनपुरी में रहने वाले सुशील शर्मा से की थी. शादी के बाद से दहेज़ को लेकर सुशील और उसके परिवार वाले रूबी के साथ मारपीट करते थे. इसके बाद रूबी और सुशील में इतना विवाद बढ़ा की रूबी हमेशा के लिए ससुराल छोड़ कर मायके में मां के साथ रहने लगी. रूबी और सुशील का मामला कोर्ट में चल रहा था. जानकारी के मुताबिक बीती बुधवार रात सुशील ने रूबी को फोन गांव के बाहर मिलने के लिए बुलाया था. रूबी अपनी मां जगदेयी देवी के साथ पति सुशील से मिलने के लिए गयी थी.


बुधवार सुबह जब ग्रामीण शौच के लिए खेतों की तरफ गए तो उन्हें चारो तरफ खून फैला हुआ दिखाई पड़ा. कुछ ही दूरी पर पुआल का ढेर जल रहा था जिसमें मानव शरीर के कई अंग पड़े हुए थे. जब यह बात गांव वालों को पता चली तो रूबी के पिता राजाराम को जानकारी हुयी तो मौके पर पहुंचे. राजाराम ने देखा कि जहा पर खून के धब्बे थे वहा पर चप्पल और चूड़िया टूटी पड़ी थी. जिससे यह शिनाख्त हो गयी कि पुआल के ढेर में रूबी का शव जला पड़ा है.

ग्रामीणों ने देखा कि रूबी का शव जब पुआल के ढेर में जल गया तो जगदेयी देवी कहा है. ग्रामीणों ने पुलिस के साथ मिलकर जगदेयी देवी की तलाश शुरू की. एक किलोमीटर दूर जंगल में जगदेयी देवी का शव भी पेड़ से लटकता हुआ मिल गया.


जगदेयी देवी के पति राजा राम ने बताया कि हमारी बेटी बुधवार रात साढ़े ग्यारह बजे लगभग अपनी के साथ सुशील से मिलने के लिए गयी थी. उसका फोन आया था कि मैं इधर से निकल रहा हूं तुमसे मिलना चाहता हूं. दरअसल सुशील रूबी पर केस वापस लेने का दबाव बना रहा था. जिसकी वजह से बेटी और हमारी पत्नी की हत्या कर भाग गया है.


एएसपी ग्रामीण प्रदुमन सिंह के मुताबिक एक महिला के जले हुए अवशेष मिले है और वहां से कुछ दूरी पर एक बुजुर्ग महिला का पेड़ से लटकता हुआ शव मिला है. जानकारी मिल रही है कि जिस महिला के जले हुए अवशेष मिले हैं उसका नाम रूबी है. लेकिन इसकी शिनाख्त के लिए डीएनए टेस्ट कराया जायेगा कि यह रूबी का शव है या फिर किसी और का. इसके साथ ही यह भी जानकारी मिली है कि रूबी का उसके पति से विवाद चल रहा था. फ़िलहाल पुलिस इस घटना के सभी तथ्यों की जांच कर रही है, जांच के बाद ही किसी नतीजे पर पंहुचा जा सकता है.