नई दिल्ली: मुलायम और अखिलेश के बीच झगड़ा कराने को लेकर अमर सिंह के बाद अब राज्यसभा सांसद सुभाष चंद्रा का नाम भी उछला है. सुभाष चंद्रा ने इन आरोपों से इनकार किया है. अब एक फिर सवाल इठ रहा है कि आखिर समाजवादी पार्टी के झगड़े का असली सूत्रधार कौन है ?


बीजेपी के समर्थन से राज्यसभा पहुंचे डॉ. सुभाष चंद्रा को मुलायम सिंह यादव का करीबी माना जाता है. सुभाष चंद्रा ने हैरानी जताते हुए कहा, कि यह आरोप पूरी तरह से हास्यासपद हैं. सुभाष चंद्रा ने यह भी कहा कि मुलायम सिंह उनके के दोस्त हैं और अपनी दोस्ती निभाते रहेंगे.

इससे पहले अखिलेश के चाचा, मुलायम के चचेरे भाई और समाजवादी पार्टी के महासचिव रामगोपाल यादव ने एबीपी न्यूज से बात करते हुए ये कहकर चौंका दिया था कि अमर और शिवपाल के साथ ही इसमें कुछ तांत्रिकों का भी हाथ है.

वैसे अखिलेश-मुलायम की लड़ाई में शुरू से अमर सिंह का नाम आता रहा है वो बार-बार अपने अंदाज में इसे खारिज करते रहे हैं. अमर सिंह जहां अपने ऊपर लगे आरोपों को अनर्गल बता रहे हैं तो अखिलेश के करीबी नरेश अग्रवाल ने उन्हें खलनायक करार दिया है.

यूपी में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है लेकिन समाजवादी पार्टी का सियासी दंगल खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. पिता पुत्र दोनों एक दूसरे के सामने ताल ठोकें खड़े हैं.