मेरठ: यूपी के मेरठ में बीती रात एक नेशनल शूटर के घर छापा पड़ा है. रिटायर्ड कर्नल के घर आय से अधिक संपत्ति के मामले में हुई छापेमारी ने पूरे देश को हैरान कर दिया है. इस रिटायर्ड कर्नल का नाम है देवेंद्र कुमार जो 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध और आपरेशन ब्लू स्टार में हिस्सा ले चुके हैं. देवेंद्र कुमार के घर से करीब एक करोड़ रुपये नगद और वन्य जीवो की खाल, खोपड़ी, सींग और वन विभाग से जुडी शूटिंग की 40 राइफल्स और पिस्टल सहित करीब 50 हजार कारतूस बरामद किये हैं . साथ दुर्लभ और प्रतिबंधित वन्य जीवो का करीब 117 किलो मांस भी बरामद किया है. डीआरआई (Directorate of Revenue Intelligence) की टीम ने सभी सामान सील करते हुए अपने साथ ले गई. कर्नल का इकलौता बेटा प्रशांत बिश्नोई इस मामले में मास्टरमाइंड बताया जा रहा है.
16 घण्टे चली इस छापे मारी में आखिरकार डीआईआर की टीम को बड़ी सफलता मिली और रिटायर्ड कर्नल के मकान से एक करोड़ रूपये कैश, तेंदुए की खाल, सांभर, एक दर्जन से ज़्यादा काला हिरण और सांभर की खोपड़ी और सींग, वन विभाग से जुडी अत्याधुनिक विदेशी शूटिंग राइफल्स और पिस्टल्स बरामद की.
देवेंद्र कुमार नेशनल शूटर प्रशांत बिश्नोई उर्फ पाशा के पिता है. प्रशांत सिक्योरिटी एजेंसी भी चलाते हैं. पिछले दिनों बिहार में 500 नील गाय मारने का ठेका भी मिला था. बिश्नोई फिलहाल पुलिस की पकड़ से बाहर है.
दिल्ली से आई इस टीम ने छापेमारी की कार्रवाई शनिवार सुबह साढ़े ग्यारह बजे शुरु की जो रविवार सुबह 3: 30 बजे तक चली. छापेमारी की कार्रवाई में दिल्ली से आई टीम सहित वन विभाग के आला अधिकारियों और पुलिस टीम को भी बुलाया गया था.