मेरठ: रेडलाइट एरिया कबाड़ी बाजार में शराब के नशे में धुत्त एक सिपाही को कुछ युवकों ने बेरहमी से पीटा है. सिपाही चीखता रहा, लेकिन आधा दर्जन से ज्यादा युवक उसे स़ड़क पर गिराकर लात-घूंसों से बुरी तरह पीटते रहे. एक दुकानदार की सूचना पर मौके पर पुलिस भी पहुंची लेकिन तब तक हमलावर भाग चुके थे. सोशल मीडिया पर वायरल सिपाही के वीडियो के आधार पर पुलिस युवकों की तलाश कर रही है.


शनिवार 2 फरवरी की रात को पुराने मेरठ के कबाड़ी बाजार एरिया में पुलिस की जैकेट पहने हुए एक शख्स से कुछ युवकों की कहासुनी हो गई. पुलिस की जैकेट पहने शख्स पेंट के बजाय स्पोर्ट्स लॉअर पहने हुए था. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बातचीत में उसने खुद को पुलिस का सिपाही बताया था.


अचानक कहासुनी के बीच युवक हमलावर हो गये और सिपाही पर टूट पड़े. हमलावरों ने सिपाही को सड़क पर गिरा लिया और लात-घूंसों से उसकी बेरहमी से पिटाई की. पिटाई करने वाले युवकों की संख्या करीब 6 थी और वह पुलिस को संबोधित करते हुए गालियां दिये जा रहे थे.


बयान: मोदी सरकार का 'छठा बजट' जनता के साथ विश्वासघात का दस्तावेज- प्रमोद तिवारी


प्रत्यक्षदर्शी ने इसी दौरान अपने मोबाइल फोन से पिटाई का वीडियो बनाया. 18 सेकेन्ड का यह वीडियो वारदात के बाद सोशल मीडिया पर वायरल है. इसी वीडियो के साथ एक दूसरा वीडियो 2 मिनट 53 सैकेन्ड का है जिसमें सिपाही जमीन पर गिरा हुआ ‘मैं जा रहा हूं भाईसाहब’ बोल रहा है और जूते पहले हुए युवक उसे मुंह पर पैर मारकर उसे पीट रहे है.


थोड़ी देर बाद कोई जोर से बोलता हुआ हमलावरों को हटाता है. हमलावर सिपाही से दूर हट जाते है और फिर एक व्यक्ति जमीन पर गिरे सिपाही को उठाता है. एक मिठाई की दुकान के सामने खड़ा सिपाही बताता है कि मुझे बिना बात के पीटा गया.


तैयारी: महात्मा गांधी की तस्वीर पर गोली चलाने के खिलाफ प्रदर्शन करेगी कांग्रेस


मौके पर पुलिस पिकेट भी पहुंचती है. पिटा हुआ सिपाही बताता है कि वह पुलिस लाइन से यहां शराब पीने आया था. इस पर पिकेट वाला सिपाही पूछता है कि पुलिस की जैकेट में शराब पीने क्यों आया और इतनी दूर आने की जरूरत क्या थी. इतने में कुछ राहगीर भी सिपाही से सवाल-जबाब शुरू कर देते है. सवालों से घिरा हुआ पुलिसवाला अचानक मौके से दौड़ लगा देता है और लोग पकड़ो-पकड़ो चिल्लाते रह जाते हैं.


प्रभारी एसपी सिटी संजीव वाजपेई ने बताया कि इस मामले में ब्रह्मपुरी पुलिस मौके पर पहुंची थी, लेकिन शिनाख्त से पहले ही सिपाही मौके से चला गया. वीडियो और चश्मदीदों की जानकारी के आधार पर हमलावरों और पीड़ित की शिनाख्त की जा रही है. पुलिस जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी करेगी.


ममता पर निशाना: योगी का हेलीकॉप्टर रोकने वाली ममता अपनी हार नहीं रोक पाएंगी- बीजेपी