झांसी: एक ओर जहां प्रदेश की सरकार शिक्षा के सुधार के लिए कई कठोर कदम उठा रही है, वहीं उनकी इस मंशा को उनके ही कर्मी पलीता लगाने में जुटे हैं. गुरसराय ब्लॉक के ग्राम गाता प्राथमिक विद्यालय के कुछ शिक्षकों का विद्यालय के क्लास रूम में ही शराब की महफिल जमाने का मामला सामने आया है.
उनके इस कारनामे को स्कूल के छात्र ने कैमरे में कैद कर वायरल कर दिया.ये मामला तहसील टहरौली के पूर्व माध्यमिक विद्यालय गाता का है जहां अध्यापक श्याम सुन्दर शर्मा कार्यरत हैं. इनके साथी शिक्षक अनुराग श्रीवास्तव ने अपने अन्य साथियों के साथ विद्यालय की क्लास को ही मधुशाला बना रखा था.
एक छात्र ने उनकी यह करनी अपने घर बताई तो घर वालों ने बच्चे को मोबाइल दे दिया. पढ़ाई के बजाय यहां जाम छलकाये जाते थे. दो दिन पहले शिक्षक शराब के नशे में बेसुध होकर विद्यालय में भारी उत्पात मचा रहे थे और स्कूल के कुछ छात्रों से पढ़ाई करने के स्थान पर बदसलूकी कर रहे थे.
इसके बाद बच्चे अपने घरों की तरफ भागे. बच्चों ने घर पहुंचकर के अपने अपने परिजनों ने शराबी मास्टर साहब की दांस्ता बताई. इसके बाद बच्चों के परिजनों ने विद्यालय आ कर देखा तो शराबी दोनों शिक्षक बेसुध क्लास रूम की जमीन में पड़े थे कोई भी होश में नहीं था.इसके बाद ग्रामीणों ने उठाया और गाड़ी में बैठाकर शराबी शिक्षकों को उनके घर भेजा.
वहीं एक छात्र ने शराबी शिक्षकों का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया, शराबी मास्टर शिक्षा के मंदिर में शराब पीने के बाद जमीन पर गश खाकर पहली बार नहीं गिरे थे. इस मामले में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिवंश कुमार ने कहा कि शराबी टीचर्स की जांच कराकर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए उन्होंने कमेटी का गठन कर दिया है. उनके पास पहले ही से वीडियो आ चुका है.