नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप के झटके जम्मू-कश्मीर में भी महसूस किए गए. दोपहर के 12 बजकर 33 मिनट पर आए इन झटकों में फिलहाल किसी नुकसान की खबर नहीं है.

फिलहाल मिली जानकारी के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.1 मापी गई है. भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान का हिन्दूकुश पहाड़ियों का बताया जा रहा है.

उत्तर भारत में भूकंप के झटके महसूस किए गए और इसमें दिल्ली-एनसीआर समेत पंजाब, हरियाणा में भी धरती हिली. यहां भूकंप के झटके आते ही सड़कों पर यातायात थमता दिखा.


भूकंप के झटकों के बाद लोग घरों से निकलकर सड़कों पर आ गए और अफरातफरी का माहौल देखा गया. बताया जा रहा है कि पाकिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. आज दोपहर 12ः40 के बाद भूकंप के आने का पता चला.

इससे पहले 6 जनवरी को भी दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. पिछले काफी समय से उत्तर भारत के कई हिस्सों में हल्के-तेज भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं. हिमालयन बेल्ट की फॉल्ट लाइन और उत्तर भारत के कई शहरों के सेसमिक जोन 4 में आने के चलते यहां भूकंप आने का खतरा ज्यादा रहता है.

श्रीनगर में एक अधिकारी ने बताया, ‘‘भूकंप का अधिकेन्द्र अफगानिस्तान-ताजिकिस्तान सीमा पर करीब 190 किलोमीटर की गहराई में था.’’ दिल्ली मेट्रो के अधिकारी ने बताया कि नयी दिल्ली में मेट्रो सेवा कुछ देर के लिए रोकी गयी थी, लेकिन सेवा में कोई बाधा नहीं आई.

जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर और घाटी के अन्य हिस्सों में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये.
ऐहतियात के तौर पर अधिकारियों ने कुछ देर के लिए बिजली आपूर्ति रोक दी.