loksabha election results 2019: पूर्वांचल की 26 सीटों में से तीन सीटों पर बीएसपी ने और एक सीट पर एसपी ने जीत दर्ज कराई है. दो सीटों पर अपना दल-सोनेलाल और बाकी 20 सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज कराई है. कांग्रेस पूर्वांचल में तीसरे नंबर की पार्टी बन कर रह गई है. कांग्रेस की पूर्वी यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी का जादू बेअसर रहा और कांग्रेस यहां कोई कमाल नहीं दिखा पाई. एसपी-बीएसपी की जुगलबंदी के कारण कांग्रेस का वोट प्रतिशत भी काफी कम हो गया है.


प्रियंका गांधी को कांग्रेस की तुरुप का पत्ता कहा जा रहा था. उनके आते ही कांग्रेस में एक नई जान दिखाई देने लगी थी और कार्यकर्ताओं का जोश भी बढ़ गया था. उन्होंने पूर्वी उत्तर प्रदेश में लगातार रैलियां कीं, जनसभाएं कीं, नुक्कड़ सभाएं और रोड-शो किए. उन्होंने जिस तरह से पीएम मोदी और बीजेपी को निशाने पर लिया और माहौल बनाने का प्रयास किया उससे लगने भी लगा था कि कांग्रेस अच्छा प्रदर्शन करेगी.


लेकिन इस बार तो यूपी में कांग्रेस केवल रायबरेली सीट पर ही जीत पाई. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अमेठी लोकसभा सीट से हार गए.


पूर्वांचल में बीजेपी की ओर से सीएम योगी आदित्यनाथ ने खासी मेहनत की थी. इन सीटों पर उन्होंने रैलियां कीं और तीखे भाषण दिए. उनके अलावा पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भी पूर्वांचल पर खासा ध्यान दिया था. यहां चूंकि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडे और केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा भी चुनाव लड़ रहे थे लिहाजा प्लानिंग और ग्राउंडवर्क पर बीजेपी ने खासा ध्यान दिया.


जिन सीटों पर गठबंधन ने हासिल की जीत-


लालगंज- बीएसपी की संगीता आजाद जीतीं
घोसी- बीएसपी के अतुल कुमार सिंह जीते
गाजीपुर- बीएसपी के अफजाल अंसारी जीते
आजमगढ़- एसपी के अखिलेश यादव जीते


जिन सीटों पर बीजेपी ने हासिल की जीत-


प्रतापगढ़- बीजेपी के संगमलाल गुप्ता जीते
महाराजगंज- बीजेपी के पंकज चौधरी जीते
कुशीनगर- बीजेपी के विजय कुमार दुबे जीते
देवरिया- बीजेपी के रमापति राम त्रिपाठी जीते
बांसगांव- बीजेपी के कमलेश पासवान जीते
सलेमपुर- बीजेपी के रविंद्र जीते
जौनपुर- बीएसपी के श्याम सिंह यादव जीते
मछलीशहर- बीजेपी के बीपी सरोज जीते
वाराणसी- बीजेपी के नरेंद्र मोदी जीते
मिर्जापुर- अपना दल की अनुप्रिया पटेल जीतीं
रॉबर्ट्सगंज- अपना दल के पकौड़ी लाल जीते
फतेहपुर- बीजेपी की निरंजन ज्योति जीतीं
कौशांबी- बीजेपी के विनोद कुमार सोनकर जीते
फूलपुर- बीजेपी की केशरी देवी पटेल जीतीं
इलाहाबाद- बीजेपी की रीता बहुगुणा जोशी जीतीं
डुमरियागंज- बीजेपी के जगदंबिका पाल जीते
बस्ती- बीजेपी के हरीश चंद्र जीते
संत कबीरनगर- बीजेपी के प्रवीण निषाद जीते
गोरखपुर- बीजेपी के रविकिशन जीते
बलिया- बीजेपी के वीरेंद्र सिंह जीते
चंदौली- बीजेपी के महेंद्रनाथ पांडे जीते
भदोही- बीजेपी के रमेश चंद जीते