नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने बजट को लेकर केंद्र सरकार को बड़ा आदेश दिया है. चुनाव आयोग ने केंद्र सरकार से कहा है कि जिन पांच राज्यों में चुनाव हैं उनके बारे में केंद्र सरकार कोई एलान न करे. आपको बता दें कि एक फरवरी को केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली बजट पेश करने वाले हैं.


सरकार इस निर्देश के बाद कुछ संकट में जरूर पड़ सकती है. अमूमन देखा गया है कि सरकार बजट में राज्यों के लिए विशेष तौर पर कई ऐलान करती है.


आपको बता दें कि चुनाव से पहले बजट मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में भी हो चुकी है. सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव से पहले बजट को रोक वाली याचिका को खारिज कर चुका है. सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि इससे किसी भी नियम का उल्लंघन नहीं होता. सुप्रीम से राहत मिलने के बाद खुशी मना रही केंद्र सरकार को चुनाव आयोग के इस निर्देश से थोड़ा झटका जरूर लगेगा.