नई दिल्ली: ईडी ने लखनऊ में 1500 करोड़ रूपए की गोमती रिवर फ्रंट विकास परियोजना में कथित अनियमितताओं की जांच के सिलसिले में मनी लांड्रिंग (धनशोधन) का मामला दर्ज किया है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

जांच एजेंसी ने धनशोधन निवारण कानून के तहत एक आपराधिक मामला दर्ज किया है. ईडी ने पिछले साल दिसंबर में दर्ज सीबीआई की एक एफआईआर पर संज्ञान लेते हुए यह कदम उठाया है.

अधिकारियों ने कहा कि ईडी यह जांच करेगी कि क्या मामले से जुड़े कथित दागदार कोष का किसी और तरह इस्तेमाल तो नहीं किया गया या आरोपियों ने उससे अवैध संपत्ति तो नहीं बनाई.

एजेंसी शिकायत में नामजद लोगों को जल्दी ही समन करेगी. इनमें राज्य सरकार के आठ इंजीनियर शामिल हैं. योगी आदित्यनाथ नीत उत्तर प्रदेश सरकार ने गोमती रिवरफ्रंट परियोजना को लेकर जांच का आदेश दिया था. इसके बाद सीबीआई ने इसकी जांच अपने हाथों में ली थी.