बलिया: प्राथमिक विद्यालयों के नाम से 'इस्लामिया' शब्द हटाने का आदेश
योगी सरकार में इस्लामिया प्राथमिक विद्यालय अब प्राथमिक विद्यालय के नाम से जाने जाएंगे. इन विद्यालयों में शुक्रवार को साप्ताहिक छुट्टी होने के बजाय अब अन्य सभी प्राथमिक विद्यालयों की तरह रविवार को ही छुट्टी होगी.
बलिया: बलिया के इस्लामिया प्राथमिक विद्यालयों पर लिखे 'इस्लामिया' शब्द को हटाने और शुक्रवार को अवकाश के मामले को लेकर शिक्षा विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है. योगी सरकार में इस्लामिया प्राथमिक विद्यालय अब प्राथमिक विद्यालय के नाम से जाने जाएंगे. इन विद्यालयों में शुक्रवार को साप्ताहिक छुट्टी होने के बजाय अब अन्य सभी प्राथमिक विद्यालयों की तरह रविवार को ही छुट्टी होगी.
शिक्षा क्षेत्र सीयर में खण्ड शिक्षा अधिकारी निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि शिक्षा क्षेत्र सीयर में कुल छह इस्लामिया प्राथमिक विद्यालय हैं. ये विद्यालय अवाया, कुण्डैल, बासपार, बहोरवा, उभांव, तिरनई और पिपरौली बड़ागांव में स्थित हैं. उन्होंने बताया कि इन विद्यालयों में रविवार के बजाय शुक्रवार को ही छुट्टी होती रही है.
बेसिक शिक्षा अधिकारी सन्तोष राय ने बताया कि इस्लामिया प्राथमिक विद्यालय पर अंकित ‘इस्लामिया’ शब्द हटाकर सिर्फ प्राथमिक विद्यालय ही रहने देने के आदेश दे दिएगए हैं.
उन्होंने बताया कि ये विद्यालय भी बेसिक शिक्षा अधिनियम के अनुसार संचालित होंगे और रविवार को ही बन्द होंगे.
उन्होंने बताया कि उन्होंने रिपोर्ट तलब की है कि प्राथमिक विद्यालयों पर कैसे इस्लामिया शब्द अंकित हुआ और इनमें शुक्रवार को कैसे छुट्टी होती रही है.उन्होंने बताया कि रिपोर्ट मिलने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.