यूपी: वाराणसी में कोविड 19 के आठ नए मामलों की पुष्टि, सात पुलिसकर्मी शामिल
कोरोना पॉजिटिव पाए गए सभी सात पुलिसकर्मी सिगरा थाने की नगर निगम चौकी पर तैनात थे. इन्हें पंडित दीन दयाल अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भेजा गया गया है.
वाराणसी: जिले में शनिवार को कोरोना वायरस के आठ मामले सामने आए. जिसमें सात पुलिसकर्मी शामिल हैं. इसके साथ ही जिले में कुल मरीजों की संख्या 34 हो गई है. जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि वाराणसी में शनिवार को 95 रिपोर्ट में से आठ में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई.
कौशल राज के मुताबिक इन मामलों में सात पुलिसकर्मी हैं. पुलिस के एक उप निरीक्षक, तीन हेड कांस्टेबल, तीन सिपाहियों को कोरोना वायरस ने अपनी चपेट में ले लिया. जिलाधिकारी ने बताया कि ये सभी सिगरा थाने की नगर निगम चौकी पर तैनात थे. इन्हें पंडित दीन दयाल अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भेजा गया गया है.
उन्होंने बताया कि इसके अलावा पितरकुंडा बफर जोन के नजदीक का एक 39 वर्षीय व्यक्ति भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. उन्होंने बताया कि इन सबको मिला कर वाराणसी में कुल 34 मामले हो गए हैं, जिनमें से 25 मरीजों को इलाज चल रहा है.
बता दें कि उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस अपने पैर पसारता जा रहा है. राज्य में अब तक 1793 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें
आंध्र प्रदेश: दोस्तों के साथ ताश खेलने गया था ट्रक चालक, 24 लोग हो गए कोरोना से संक्रमित ABP न्यूज़ से बोले पासवान, लॉकडाउन के दौरान देश में अनाज सप्लाई में कोई कमी नहीं