नई दिल्ली: आज यूपी समेत पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों का एलान हो गया है. चुनाव आयोग ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि पंजाब, गोवा और उत्तराखंड में एक चरण में, मणिपुर में दो चरण में और यूपी में सात चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे. पांचों राज्यों में वोटिंग चार फरवरी को शुरू होकर आठ मार्च को खत्म होगी और 11 मार्च को नतीजे आ जाएंगे. आपको बताते हैं कि कब किस राज्य में चुवान होने वाले हैं.
यूपी
यूपी में सात चरणों में चुनाव होंगे. पहला चरण में 15 जिलों की 73 सीटों पर 11 फरवरी को वोटिंग होगी. दूसरे चरण में 11 जिलों की 67 सीटों पर 15 फरवरी को वोटिंग होगी. तीसरें चरण में 12 जिलों की 69 सीटों पर 19 फरवरी को वोटिंग होगी. चौथे चरण में 12 जिलों की 53 सीटों पर 23 फरवरी को वोटिंग होगी. पांचवें चरण में 11 जिलों की 52 सीटों पर 27 फरवरी को वोटिंग होगी. छठें चरण में सात जिलों की 49 सीटों पर चार मार्च को वोटिंग होगी. सातवें चरण में सात जिलों की 40 सीटों पर आठ मार्च को वोटिंग होगी. नामांकन की आखिरी तारीख और विस्तार पूर्वक जिलों के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें.
पंजाब
पंजाब में शनिवार 4 फरवरी को एक ही चरण में चुनाव होगा. वहीं 11 मार्च को सभी पांचों राज्यों के चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे. पंजाब में वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल 19 मार्च 2012 को शुरू हुआ था. जबकि यह 18 मार्च 2017 को खत्म हो रहा है. पंजाब में विधानसभा की कुल 117 सीटों पर चुनाव होने हैं. पंजाब में किस पार्टी के पास कितनी सीटें हैं ये जानने के लिए यहां क्लिक करें
उत्तराखंड
उत्तराखंड में राज्य की सभी 70 सीटों पर चुनाव 15 फरवरी को कराए जाएंगे. चुनावों का नोटिफिकेशन 20 जनवरी 2017 को जारी होगा. वहीं नॉमिनेशन की आखिरी तारीख 27 जनवरी होगी. 28 तारीख को नामों की छंटाई होगी. 11 मार्च को सभी राज्यों के वोटों की गिनती एक साथ की जाएगी. विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
गोवा
गोवा में विधानसभा की कुल 40 सीटों पर 4 फरवरी को एक ही चरण में चुनाव होगा. गोवा में वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल भी 19 मार्च 2012 को शुरू हुआ था. जबकि यह 18 मार्च 2017 को खत्म हो रहा है. गोवा में 11 जनवरी से नॉमिनेशन शुरू होगा और नॉमिनेशन की आखिरी तारीख 18 जनवरी, 2017 है. विस्तार से यहां पढ़ें
मणिपुर
मणिपुर में 60 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में चुनाव होंगे. पहले चरण की 38 सीटों पर चार मार्च को और दूसरे चरण में 22 सीटों पर 8 मार्च को वोटिंग होगी. मणिपुर में वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल भी 19 मार्च 2012 को शुरू हुआ था. जबकि यह 18 मार्च 2017 को खत्म हो रहा है. मणिपुर में सीटों और पार्टियों के बार में विस्तार पूर्वक यहां पढ़ें
आपको बता दें कि पांचों राज्यों में कुल 690 विधानसभा सीटों पर चुनाव कराए जाएंगे. इनमें से कुल 133 सीटें सुरक्षित हैं. कुल एक लाख 85 हजार बूथ बनाए गए हैं. कुछ जगहों पर महिलाओं के लिए अलग पोलिंग बूथ होंगे और रंगीन वोटर गाइड सभी परिवारों को पर्ची के साथ दिए जाएँगे. चुनाव आयोग ने उम्मीदवारों के लिए खर्च की सीमा बढ़ा दी है. चुनाव प्रचार में उम्मीदवार यूपी, पंजाब, उत्तराखंड में ज्यादा से ज्यादा 28 लाख खर्च कर सकते हैं. गोवा और मणिपुर में ज्यादा से ज्यादा 20 लाख खर्च कर सकते हैं.पांचो राज्यों में चुनाव आयोग ने आचार संहिता लागू कर दिया है.
यहां देखें चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस
यह भी पढ़ें-
जानें- कब खत्म हो रहा है यूपी सहित पांच राज्यों की विधानसभा का कार्यकाल
यूपी सहित पांच राज्यों में आचार संहिता लागू, जानें- क्या होती है आचार संहिता