(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
BJP को मिले बहुमत पर श्मशान-कब्रिस्तान का जिक्र करते हुए क्या बोले विजयवर्गीय ?
नई दिल्ली : यूपी समेत 5 राज्यों में गिनती जारी है. रुझानों के मुताबिक यूपी और उत्तराखंड में बीजेपी को बहुमत मिल चुका है. अगर यही ट्रेंड रहा तो राजनीतिक लिहाज से देश के सबसे बड़े राज्य में बीजेपी की सरकार बननी तय है. रुझानों के मुताबिक बीजेपी को मिल रही भारी जीत पर राजनीतिक बयान भी आने शुरु हो गए हैं. बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि ये टीम वर्क है, जनता का विश्वास है.
कैलाश विजयवर्गीय से जब पूछा गया कि इस जीत का क्रेडिट आप किसे देंगे और विकास के मुद्दे के बाद श्मशान-कब्रिस्तान का जिक्र हुआ इसपर आपका क्या कहना है?
बीजेपी महासचिव विजयवर्गीय ने जवाब देते हुए कहा, 'आप क्या यह नहीं मानते है कि विकास श्मशान में नहीं होना चाहिए, विकास कब्रिस्तान में नहीं होना चाहिए. विकास के ही मुद्दे उठाए. सवाल यह था कि विकास असंतुलित हो रहा है. इसलिए मोदी जी ने हमेशा विकास की बात की, बीजेपी ने हमेशा विकास की बात की, पर विकास यूपी में कहां-कहां हो रहा है, ये दिखाने का प्रयास किया कि श्मशान में कितना हो रहा है, कब्रिस्तान में कितना हो रहा है.'