श्रीनगर: पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने कहा कि पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के नतीजों ने यह प्रदर्शित कर दिया है कि देश में राजनीतिक जागृति बढ़ रही है क्योंकि देश ने साम्प्रदायिक राजनीति को खारिज कर दिया है. कांग्रेस ने मंगलवार को राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी को सत्ता से बेदखल कर दिया, जबकि मध्य प्रदेश में दोनों पार्टियों में कांटे की टक्कर देखने को मिली है. वहीं, तेलंगाना में टीआरएस फिर से सत्ता में लौट आई है जबकि एमएनएफ ने मिजोरम की सत्ता से कांग्रेस को बाहर कर दिया है.


पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में बीजेपी की हार का जिक्र करते हुए कहा, "लोगों ने मंदिर - मस्जिद राजनीति को खारिज दिया, नतीजों से भारत में राजनीतिक जागृति बढ़ती दिख रही है."


राहुल गांधी ने भरी हुंकार, बोले- आज हराया है, 2019 में भी हराएंगे

गौरतलब है कि इस साल जून तक जम्मू कश्मीर में पीडीपी और बीजेपी की गठबंधन सरकार थी. महबूबा ने कहा कि स्पष्ट रूप से देश ने समाज का ध्रुवीकरण करने की कोशिशें खारिज कर दी है. हालांकि नेकां उप प्रमुख उमर अब्दुल्ला इन राज्यों में विधानसभा चुनावों के नतीजों पर कोई सीधी टिप्पणी करने से बचते नजर आए. उन्होंने ट्वीट किया कि मध्य प्रदेश में बराबरी का मामला है लेकिन बीजेपी ने वहां सरकार बनाने की उम्मीद नहीं छोड़ी है..


यह भी देखें: