(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
जीत के बावजूद राहुल गांधी को पीएम उम्मीदवार मानने को तैयार नहीं हैं शरद यादव!
केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए शरद यादव ने कहा कि इसका 2019 में पूरे देश से सफाया होना है.
नई दिल्ली: तीन राज्यों में जीत दर्ज करने जा रही कांग्रेस के शानदार प्रदर्शन के बावजूद विपक्षी नेता राहुल गांधी को पीएम उम्मीदवार मानने को तैयार नहीं हैं. जब शरद यादव से ये सवाल किया गया कि क्या राहुल गांधी प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे तो उन्होंने इसका सीधा जवाब नहीं दिया.
शरद यादव ने कहा कि नतीजे सब आने दीजिये. पांचों राज्यों में बीजेपी का सफाया होगा. महागठबंधन बनाकर बिहार की जनता ने जो रास्ता दिखाया था, देश ने उसे स्वीकार किया. हालांकि उन्होंने ये जरूर कहा कि इस चुनाव में राहुल गांधी और कांग्रेस ने काफी मेहनत किया है, ये उसी का नतीजा है. वरिष्ठ समाजवादी नेता ने कहा कि आने वाले चुनाव में भी एनडीए और बीजेपी पूरी तरह साफ हो जाएगी.
Election Results: कुशवाहा ने राहुल गांधी को दी बधाई, बोले- जुमलेबाजी की पोल खुल ही जाती है
वरिष्ठ नेता से से जब ये पूछा गया कि ये सेमीफाइनल था तो फाइनल कैसा होगा, इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि फाइनल इससे भी विकट होगा. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि इसका 2019 में पूरे देश से सफाया होना है. जब शरद यादव से एक बार पूछा गया कि क्या वे राहुल गांधी को पीएम कैंडिडेट मानते हैं तो वे थैंक्स कहकर निकल गए.
बीजेपी की ओर से संबित पात्रा ने स्वीकार की हार, कहा- जनता बीजेपी से नाराज नहीं