कुशीनगर: भारत सरकार ने आम आदमी को बिजली मुहैया कराने के लिए सौभाग्य योजना के तहत बिजली कनेक्शन लगवाने की योजना शुरू की है जिसमें गरीब परिवारों को फ्री में बिजली कनेक्शन मुहैया कराया जाता है. यूपी के कुशीनगर में अधिकारियों की लापरवाही का एक मामला सामने आया है. 60 परिवारों को कागजों में कनेक्शन दे दिया गया. कनेक्शन तो लगा नहीं ऊपर से बिजली का बिल भी आ गया. अब अधिकारी जांच की बात कह रहे हैं.
ये मामला कुशीनगर जनपद के तमकुही विकास खंड के पखिहवा उर्फ कजरहा गांव का है. बिजली विभाग के कैम्प में 60 परिवारों को कागजों में कनेक्शन दे दिया गया लेकिन किसी का कनेक्शन जोड़ा नहीं गया. गांव में पोल तो खड़े कर दिए गए, लेकिन कहीं तार लटकाए गए तो कहीं वह भी नहीं.
एक तो बिजली नहीं मिली उपर से जैसे ही तीन महीने बीते 955 रुपये का बिल उन गरीबों के पास आ पहुंचा जो आज भी दीपक की रोशनी में उजाला ढूंढ रहे हैं. विभाग द्वारा भेजे गए बिल को देखकर गरीबों के होश उड़ गए.
जिलाधिकारी अनिल कुमार सिंह का कहना है कि उन्होंने अधिशासी अधिकारी से इस बारे में बात की है और विभाग जल्द ही इस गलती को ठीक कर लेगा. उन्होंने आश्वासन दिया कि बहुत जल्द गांव में बिजली पहुंच जाएगी और जो गलत बिलों की बात है उसे भी सुधार लिया जाएगा.
कागजों में मिला बिजली का कनेक्शन और पहुंच गया बिल, उड़ गए गांव वालों के होश
अखिलेश तिवारी, एबीपी न्यूज़
Updated at:
13 Aug 2018 09:59 PM (IST)
बिजली विभाग के कैम्प में 60 परिवारों को कागजों में कनेक्शन दे दिया गया लेकिन किसी का कनेक्शन जोड़ा नहीं गया. गांव में पोल तो खड़े कर दिए गए, लेकिन कहीं तार लटकाए गए तो कहीं वह भी नहीं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -