गोरखपुर: सीएम सिटी में एक बौराए हाथी ने खूब तांडव मचाया. ग्रामीण इलाके में तांडव मचा रहा हाथी बाजार में जहां से भी गुजरा, लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. तांडव मचा रहे हाथी को महावत और उसकी पत्‍नी ने हाथी को काबू में करने का खूब प्रयास किया. लेकिन, हाथी काबू में नहीं आया. उसने महावत को उठाकर पटक दिया. हाथी ने महावत को बचाने गई पत्‍नी को उठाकर पटकने के बाद रौंद दिया. हमले में महावत की पत्‍नी गंभीर रूप से घायल हो गई और अस्‍पताल ले जाते समय रास्‍ते में उसकी मौत हो गई. वहीं हाथी को काबू में करने के लिए बंधे के किनारे ले जाया गया, जहां करंट की चपेट में आने से उसकी भी मौत हो गई.


गोरखपुर के उरुवा इलाके के धुरियापार के पास एक हाथी पागल हो गया. जब महावत नईम और उसकी पत्‍नी सलमा उसे काबू में करने का प्रयास करने लगे, तो उसने दोनों को उठाकर पटक दिया. उसके बाद भी उसका गुस्‍सा शांत नहीं हुआ और वो महावत की पत्‍नी सलमा को रौंदता हुआ आगे बढ़ गया. गंभीर रूप से घायल सलमा को अस्‍पताल ले जाते समय उसने दम तोड़ दिया. प्रत्‍यक्षदर्शियों ने बताया कि ये हाथी जुगनू शाही का था. जिसकी देखभाल नईम महावत करता रहा है. तीन-चार दिनों से हाथी अजीबो-गरीब हरकतें कर रहा था.


प्रत्‍यक्षदर्शी रमेश ने बताया कि हाथी पूरी तरह से बौरा गया था. उसके बाद महावत ने उसे काबू में करने का प्रयास किया. लेकिन, हाथी उसकी पकड़ से छूट गया और बाजार की तरफ बढ़ने लगा. समदपुर निवासी नईम महावत महावत और उसकी पत्‍नी सलमा भी उसे काबू में करने के लिए उसके पीछे चलने लगे. तांडव मचाते हुए हाथी परतीपुर और रज्‍जुपुर की ओर बढ़ने लगा. उसी बीच वो बंधे के किनारे पहुंच गया. उसके बाद हाथी ने 11 हजार केवीए के तार लगे पोल को उखाड़ने लगा. इस दौरान तार टूट कर नीचे आ गया और उसकी चपेट में आने से हाथी की मौत हो गई.


हाथी के तांडव करने की सूचना स्‍थानीय लोगों ने पुलिस को भी दी थी. लेकिन, पुलिस तत्काल मौके पर नहीं पहुंची. जब महिला और हाथी की मौत हो गई, उसके बाद डायल 100 की गाड़ी मौके पर पहुंची. महावत नईम का कहना है कि हाथी की देखभाल 2 साल से कर रहा था. 4 दिन से हाथी की मानसिक स्थिति ठीक नही थी. आज दोपहर में हाथी बेकाबू हो गया, जिसे संभालने के लिए मैं आगे बढ़ा और हाथी ने मुझे अपने सूंड़ से धकेल दिया. उसके बाद मेरी पत्नी सलमा मुझे छुड़ाने के लिए आगे आ गई. हाथी ने उसे अपने सूंड़ से उठाकर पटक दिया और वह गंभीर रूप से घायल हो गई. अस्‍पताल ले जाते समय रास्‍ते में ही उसकी मौत हो गई.


प्रधान प्रतिनिधि इंद्रजीत का कहना है कि आज दोपहर में हाथी की मानसिक स्थिति काफी खराब हो चुकी थी. जिसके बाद हाथी ने जंजीर तोड़कर महावत पर हमला बोल दिया. उसे बचाने और हाथी को काबू में करने के लिए उसकी पत्‍नी सलमा सामने आई, तो हाथी ने उसे सूंड़ से उठाकर पटकने के बाद कुचल दिया. जिससे उसकी मौत हो गई.