पटना: बिहार में चमकी बुखार से लगातार हो रही बच्चों की मौत पर नीतीश कुमार की सरकार को विपक्ष ने निशाने पर लेना शुरू कर दिया है. आरजेडी ने सवाल किया कि कितने गरीब बच्चों की मौत पर सीएम नीतीश कुमार और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे इस्तीफा देंगे. आरजेडी ने ट्वीट करते हुए ये सवाल पूछा. बिहार में चमकी बुखार से अबतक 140 बच्चों की जान जा चुकी है. श्रीकृष्ण सिंह मेडिकल कॉलेज के मुताबिक़ अबतक आज चार बच्चों की मौत हुई हैं और 13 बच्चों की हालत क्रिटिकल है. वहीं आज नौ नए केस आए हैं.


आरजेडी ने ट्वीट किया, ‘’ कितने गरीब बच्चों के मौत पर CM नीतीश कुमार और HM मंगल पांडे "नैतिकता" के आधार पर इस्तीफ़ा देंगे?’’ गौरतलब है कि मंगलवार को जब नीतीश मुजफ्फरपुर के श्रीकृष्ण सिंह मेडिकल कॉलेज पहुंचे तो वहां नाराज लोगों का विरोध झेलना पड़ा. गुस्साए लोगों ने नीतीश कुमार मुर्दाबाद के नारे लगाए.






उधर कल जब दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी की तरफ से बुलाए गए सर्वदलीय बैठक के बाद नीतीश बाहर निकले तो उन्होंने बच्चों की मौत से जुड़े सवाल पर चुप्पी साध ली. बिना किसी सवाल का जवाब दिए वे गाड़ी से निकल गए.


बच्चों की मौत के बीच बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे का भी असंवेदनशील रवैया सामने आया. बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग की बैठक के दौरान वे भारत-पाकिस्तान मैच का क्रिकेट स्कोर पूछते नरज आए. ये वीडियो वायरल हो गया. इसको लेकर मंगल पांडे की जमकर आलोचना हुई. इतना ही नहीं उन्होंने चमकी बुखार से लगातार हो रही बच्चों की मौत को नियती का खेल बता दिया.


यह भी देखें