यूपी: शामली में मुठभेड़ के दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में घायल हुआ इनामी बदमाश, गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के शामली में मुठभेड़ के दौरान 15 हजार का इनामी बदमाश गोली लगने से घायल हो गया. मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पास से एक अवैध देसी तमंचा 315 बोर, भारी मात्रा में जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं.
शामली: उत्तर प्रदेश ते शामली जिले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान इनामी हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बदमाश के पास से एक अवैध तमंचा, भारी मात्रा में जिंदा कारतूस, चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद की है. आरोपी हत्यारा 11 जून को पेस्टिसाइड कंपनी में कार्यरत सेल्स ऑफिसर की हत्या में वांछित चल रहा था. मुठभेड़ के दौरान बगमाश के पैर में गोली लगी है जिसे इलाज के लिए थाना मोहन चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.
पूरा मामला शामली के थाना भवन थाना क्षेत्र का है जहां पर बीते 11 जून को पेस्टिसाइड कंपनी में काम करने वाले सेल्समैन कपिल कौशिक को सहारनपुर जाते समय जलालाबाद बिजली घर के पास अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. मृतक के पिता ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए दो हत्यारों मोहसिन और रोहित को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था जबकि तीसरा हत्यारा साजिद फरार चल रहा था जिस पर शामली पुलिस ने 15 हजार का इनाम घोषित किया गया था.
बीती रात जब पुलिस चेकिंग कर रही थी तो जलाबाद लोहारी से गौशाला को जाने वाले रास्ते पर पुलिस की हत्यारे साजिद से मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से बदमाश घायल हो गया. घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पास से एक अवैध देसी तमंचा 315 बोर, भारी मात्रा में जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं.
पूरे मामले को लेकर पर पुलिस अधीक्षक शामली विनीत जायसवाल ने बताया कि शामली में देर रात थाना भवन पुलिस की एक बदमाश से मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में 15 हजारी इनामिया एक हत्यारोपी पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया. आरोपी ने 11 जून को एक पेस्टिसाइड कंपनी के सेल्समैन की अपने दो साथियों के साथ मिलकर हत्या कर दी थी. वारदात को अंजाम देने के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. आगे की कार्रवाई जारी है.
यह भी पढ़ें: