झारखंड में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 3 महिला नक्सली ढेर
झारखंड के चाईबासा जिले में नक्सलियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ में तीन महिला नक्सली ढेर हो गई हैं. पुलिस ने इनके पास से हथियार और कुछ सामान बरामद किया है.
रांची: झारखंड के चाईबासा जिले में आज दो नक्सली घटनाएं हुई जिसमें पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 3 महिला नक्सली ढेर हो गईं. वहीं पुलिस को कोई भी नुकसान नहीं हुआ है. बताया जा रहा है कि पहली घटना गुदड़ी थाना क्षेत्र के टोमडेल पंचायत के चिरिुंग गांव के रेयड़दा टोला जंगल में शनिवार सुबह नक्सली सुरेश के दस्ते के होने की सूचना मिली थी जिसके बाद सीआरपीएफ और जिला पुलिस द्वारा अभियान शुरु किया गया था.
इस सर्च अभियान के दौरान CRPF और जिला पुलिस की नक्सलियों के साथ फायरिंग हुई जिसमें तीन महिला नक्सली ढेर हो गई हैं. पुलिस ने तीनों का शव बरामद कर लिया है और साथ ही इनके पास से हथियार भी मिला है. इस अभियान में पश्चिमी सिंहभूम, खुंटी पुलिस के आलावा सीआरपीएफ 94,174 और 60 बटालियन के जवानों को लगाया गया था. पुलिस का अनुमान है कि मारे गए नक्सली कुख्यात नक्सली जीवन कुंडलना के दस्ते से थे.
दूसरी घटना चाईबासा जिले में सोनुवा थाना के जोड़ापोखर गांव की है जहां नक्सलियों ने विस्फोट कर शिक्षक का घर उड़ाया दिया और घर में रखे सामान व बाइक को जला दिया. इतना ही नहीं बगल के घर में सोए हुए दो लोगों पर जानलेवा हमला भी किया जिसमें एक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे चाईबासा रेफर किया गया है वहीं दूसरे व्यक्ति ने भाग कर किसी तरह अपनी जान बचाई.
एक ओर जहां पूरा देश कोरोना की महामारी से लड़ रहा है तो वहीं दूसरी तरफ झारखंड कोरोना के साथ-साथ नक्सल से भी लड़ाई लड़ रहा है. झारखंड में अगर कोरोना की बात करें तो अबतक 2 मामले सामने हैं जिसमें 1 मलेशियाई मूल की महिला को रांची में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है तो वहीं दूसरा केस हजारीबाग जिले का है.
रामविलास पासवान ने की ABP NEWS से बात, कहा- राशन की पूरी उपलब्धता सुनिश्चित मुंबई: लॉकडाउन की वजह से स्टेशन के बाहर फंसे करीब 300 यात्री, 14 दिन बाद मिली सहायता