लखनऊ: यूपी में कल तक जो दूसरों की जान लेते थे वही अब अपनी जान की भीख मांगने लगे हैं. मेहनत मजदूरी कर घर चलाने की कसमें खाते हुए पुलिस थानों के चक्कर लगा रहे हैं. पुलिस अफसरों पर गोली चलाने वाले गुंडे अब कहते है,"अब हम सुधर गए हैं, हमें जीने दो". योगी राज में दनादन पुलिस मुठभेड़ों से अपराधियों की बोलती बंद हो गयी है. साल भर में 40 बदमाश मारे जा चुके हैं. इसीलिए तो अब अपराधी बेल लेने के बदले जेल में ही रहना चाहते हैं.


इरशाद और सालिम बाबा, दोनों सगे भाई हैं. सालिम बाबा पर सहारनपुर के एक दारोगा की हत्या का आरोप है. जबकि इरशाद पर मर्डर समेत आठ मुकदमे चल रहे हैं. पिछले साल ही पुलिस ने इन्हें मुठभेड़ में पकड़ा था. अब जेल से जमानत पर पिछले ही हफ्ते छूटे हैं. दोनों भाई अपने जान की गुहार लगाते हुए शामली के एसपी के ऑफिस पहुँच गए. दोनों के हाथ में तख्ती थी, जिस पर लिखा था "मैं भविष्य में कोई अपराध नहीं करूंगा और मेहनत-मजदूरी कर अपने और परिवार का भरण पोषण करूंगा".


इरशाद और सलमान ने एसपी को एक हलफनामा भी दिया कि वे अब आगे कोई अपराध नहीं करेंगे. सालिम ने बताया," अब वह एक अच्छे आदमी की तरह अपने परिवार के लिए जीना चाहता है." शामली के एसपी अजयपाल शर्मा अब एनकाउंटर मैन के नाम से जाने जाते हैं. वे यूपी में सबसे अधिक पुलिस मुठभेड़ करनेवाले एसपी बन गए है.


सीएम योगी आदित्यनाथ भी उनकी पीठ थपथपा चुके हैं. शर्मा ने कहा कि अगर अपराध करनेवालों का मन बदल जाए तो फिर ये एक नई शुरुआत होगी. उत्तर प्रदेश में हर 24 घंटों में तीन एनकाउंटर होते हैं. योगी आदित्यनाथ के राज में अब तक 1152 पुलिस मुठभेड़ हो चुकी हैं. जिसमें 39 ईनामी बदमाश मारे जा चुके हैं. शामली, मुज़फ्फरनगर, आजमगढ़, मेरठ और लखनऊ में सबसे अधिक मुठभेड़ हुई हैं. लखनऊ के एसएसपी दीपक कुमार बताते हैं कि हम लगातार ईनामी अपराधियों का पीछा करते रहते हैं.



यूपी में बीजेपी की सरकार में अब तक 1991 गुंडे पुलिस मुठभेड़ में पकडे जा चुके हैं. एनकाऊंटर में चार पुलिस वाले भी शहीद हुए हैं. सीएम बनते ही योगी आदित्यनाथ ने गुंडों को राज्य छोड़ कर चले जाने की चेतावनी दी थी. उन्होंने कहा था जो ऐसा नहीं करेंगे उन्हें दुनिया ही छोड़नी पड़ेगी. यूपी पुलिस अब लुटेरों की लिस्ट बना रही है. उनकी कुंडली खंगाली जा रही है. लुटेरे राह चलते लोगों के मोबाईल, पर्स और गहने छीन लेते हैं, अब उनकी खैर नहीं है.


लॉ ऐंड ऑर्डर के डीआईजी प्रवीण कुमार बताते हैं कि" हम बहुत जल्द वन क्रिमिनल, वन पुलिस फार्मूला शुरू करने वाले हैं. जिसमें हर एक अपराधी पर एक पुलिसवाला लगातार मॉनिटरिंग करता रहेगा."


पुलिस एनकाउंटर के डर से कुछ अपराधियों को तो खुली हवा से अब जेल ही अच्छी लगने लगी है. लखनऊ में एक दारोगा पर गोली चलाने वाला और कई हत्यायों का आरोपी अंशु दीक्षित अब जेल में ही रहना चाहता है. यही हाल सलीम और सोहराब का है. जिसके नाम से ही कभी लखनऊ कांपने लगता था. वे अब जेल से बाहर नहीं आना चाहते हैं. ऐसे बदमाशों को लगता है कि अगर बाहर निकले तो शायद पुलिस हमें ठोंक देगी. इसीलिए यूपी की जेलों में अब नारे लगते है - हमें बेल नहीं जेल चाहिए.


कुछ गुंडे तो अपनी जमानत रद्द करवा कर फिर से जेल पहुँच गए हैं. लेकिन यूपी में कुछ पुलिस मुठभेड़ को लेकर सवाल भी उठने लगे हैं. आरोप है कि कुछ पुलिस अफसर फर्जी एनकाउंटर कर रहे हैं. ऐसे ही दो मामलों में मानवाधिकार आयोग ने यूपी सरकार को नोटिस भी भेजा है. लेकिन सीएम योगी आदित्यनाथ अपराधियों पर सख्ती के अपने फैसले से टस से मस होने को तैयार नहीं हैं.