उत्तर प्रदेश के सभी घरों में मार्च 2019 तक होगी रोशनी : श्रीकांत शर्मा
उर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि एक करोड़ 87 लाख घर ऐसे थे जहां आजादी के बाद से अब तक बिजली नहीं पहुंची योगी सरकार ने एक साल में 35 लाख 44 हजार घरों में रोशनी पहुंचाई है. उन्होंने कहा कि मार्च 2019 तक सब घरों में रोशनी पहुंचे सरकार इसके लिए संकल्पबद्ध है.
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के उर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने आज कहा कि मार्च 2019 तक राज्य के सभी घरों में रोशनी पहुंचाने के लिए भाजपा सरकार संकल्पबद्ध है. शर्मा ने विधानसभा में बिजली वितरण की फ्रेंचाइजी दिए जाने को लेकर विपक्ष की आशंकाओं पर कहा कि इससे कर्मचारियों का अहित नहीं होगा. सबको पर्याप्त, निर्वाध बिजली देना सरकार की प्राथमिकता है.
शर्मा ने कहा कि एक करोड़ 87 लाख घर ऐसे थे जहां आजादी के बाद से अब तक बिजली नहीं पहुंची योगी सरकार ने एक साल में 35 लाख 44 हजार घरों में रोशनी पहुंचाई है. उन्होंने कहा कि मार्च 2019 तक सब घरों में रोशनी पहुंचे सरकार इसके लिए संकल्पबद्ध है.
सदन में सरकार ने उत्तर प्रदेश नगर निगम संशोधन विधेयक, उत्तर प्रदेश नगर पालिका संशोधन विधेयक, उत्तर प्रदेश आबकारी संशोधन विधेयक सहित कई महत्वपूर्ण विधेयकों को मंजूरी दी.
विधानसभा का बजट सत्र आठ फरवरी को शुरू हुआ था जिसका आज समापन हो गया. अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने सदन की बैठक अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी.