मथुरा: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर पर ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि जिन्ना बंटवारे का गुनहगार है. ऐसे लोगों का देश में कोई भी नाम लेना भी पसंद नहीं करता. वातावरण को लोग दूषित ना करें और जो फोटो लगी है उसको तुरंत हटाएं.
उन्होंने कहा कि मां भारती के आदर्श मोहम्मद अली जिन्ना नहीं हो सकते. जिन्होंने खुलेआम कत्लेआम कराया. उसके लिए अकेला मोहम्मद अली जिन्ना ही जिम्मेदार नहीं है. उसके लिए इटली कांग्रेस भी जिम्मेदार है जिसमें हजारों बेगुनाहों की जान गई.
अलीगढ़ में इंटरनेट बंद, सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों से प्रशासन परेशान
पाकिस्तान बारूद के ढेर पर खड़ा है
उन्होंने कहा कि जिन्ना ने पाकिस्तान बनाया. आज पाकिस्तान बारूद के ढेर पर खड़ा है और समाप्ति के कगार पर है. ऐसे ही धीरे-धीरे इटली कांग्रेस भी समाप्त हो रही है. जिन लोगों ने देश को बांटा,खुलेआम कत्लेआम कराया ऐसे लोगों को माफ नहीं किया जा सकता.
जिन्ना वाले बयान की वजह से मौर्य पर भड़के बीजेपी नेता, कहा- पाकिस्तान चले जाओ
ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा दो दिवसीय दौरे पर मथुरा पहुंचे थे. दामोदरपुरा के प्राथमिक विद्यालय में स्वराज योजना के तहत उन्होंने लोगों के साथ बातचीत की उनकी समस्याएं सुनी और जल्द से जल्द समाधान किए जाने का भरोसा दिया. ऊर्जा मंत्री ने वहां आरओ प्लांट का लोकार्पण भी किया.
सिद्धरमैया और अखिलेश यादव के द्वारा योगी के कर्नाटक से वापस आने पर उन्होंने कहा कि हमारी सरकार विकास कर रही है और अखिलेश यादव विकास को पचा नहीं पा रहे हैं, इसीलिए आए दिन सीएम योगी पर तंज कसते रहते हैं.
मोदी के मंत्री ने बताया- कैसे होगा वाराणसी का प्रदूषण कम
बता दें कि हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता विश्वविद्यालय के सुरक्षा घेरे को तोड़कर नारेबाजी करते हुए परिसर में घुस आए थे. विवाद तब शुरू हुआ जब अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में लगी जिन्ना की तस्वीर को हटाने की मांग स्थानीय सांसद ने की थी.