लखनऊ/एटा: उत्तर प्रदेश के एटा जिले में कल हुए स्कूल बस हादसे में दो शिक्षा अधिकारी और परिवहन विभाग के अधिकारी सस्पेंड को सस्पेंड कर दिया गया है. वहीं स्कूल के प्रिंसिपल और मैनेजर पर केस दर्ज हो गया है. वहीं, हादसे को लेकर मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए गए हैं.


गुरुवार सुबह शहर में स्कूली छात्रों को ले जा रही एक बस और ट्रक के बीच हुई टक्कर में 15 बच्चों की मौत हो गई थी, जबकि 20 से अधिक बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जिनका इलाज नजदीकी अस्पतालों में चल रहा है.


20 से अधिक छात्र-छात्राएं घायल


पुलिस के मुताबिक, एटा जिले के दरियाबगंज मार्ग पर असदपुरा गांव के पास एक स्कूली बस एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गई. इस हादसे में जे. एस. विद्या निकेतन पब्लिक स्कूल के 15 बच्चों की मौत हो गई. बस सुबह बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी. इस हादसे में 20 से अधिक छात्र-छात्राएं घायल हुए हैं.


मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एटा सड़क दुर्घटना में बच्चों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने मंडलायुक्त सहित सभी संबंधित अधिकारियों को घायल बच्चों के इलाज के लिए तत्काल आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं.


स्कूल को बंद रखने का आदेश था


हादसे में स्कूल की बड़ी लापरवाही सामने आई है. बताया जा रहा है कि प्रशासन की तरफ से स्कूल को बंद करने के आदेश के बावजूद स्कूल को खोला गया था. डीएम के आदेश थे कि 20 तारीख तक ठंड की वजह से सभी स्कूल बंद रखे जाएंगे.