इटावा/मैनपुरी: SP के गढ़ में BJP ने लगाई सेंध, 7 में से 3 सीटों पर किया कब्जा
![इटावा/मैनपुरी: SP के गढ़ में BJP ने लगाई सेंध, 7 में से 3 सीटों पर किया कब्जा Etawah And Mainpuri Election Results Etawah And Mainpuri Seats Winning Status Abp Results इटावा/मैनपुरी: SP के गढ़ में BJP ने लगाई सेंध, 7 में से 3 सीटों पर किया कब्जा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/02/27083656/Narendra-Modi_Akhilesh-Yadav.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
इटावा/मैनपुरी: यूपी के सियासी दंगल में मोदी लहर ने ना केवल विरोधी दलों का सूपड़ा साफ कर दिया बल्कि सत्ताधारी समाजवादी पार्टी के गढ़ में भी सेंध लगाते हुए बीजेपी ने 7 में से 3 सीटों पर कब्जा भी जमा लिया.
आपको बता दें कि इटावा और मैनपुरी समाजवादी पार्टी का गढ़ माना जाता है. इटावा में विधानसभा की 3 जबकि मैनपुरी में 4 सीटें हैं. जानें इटावा और मैनपुरी की 7 सीटों पर किस पार्टी के उम्मीदवार ने लहराया अपना परचम ?
इटावा-
इटावा की जसवंतनगर सीट पर समाजवादी पार्टी के शिवपाल सिंह यादव जीते.
इटावा शहर की सीट पर बीजेपी की सरिता भदौरिया जीतीं.
इटावा की भरथना सीट पर बीजेपी की सावित्री कठेरिया जीतीं.
मैनपुरी-
मैनपुरी की भोगांव सीट से बीजेपी के रामनरेश अग्निहोत्री जीते.
मैनपुरी सीट से समाजवादी पार्टी के राजू यादव जीते.
किशनी सीट से समाजवादी पार्टी के ब्रजेश कुमार जीते.
करहल सीट से समाजवादी पार्टी के सोबरन सिंह यादव जीते.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)