इटावा: इटावा में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया जहां हत्या के आरोप में उम्र कैद की सजा काट रहे दो कैदी जेल से फरार हो गए. भागने के दौरान एक कैदी रामानन्द की रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से कटकर मौत हो गई और दूसरा कैदी फरार हो गया. इस घटना के बाद जेल प्रशासन में हड़कम्प मचा हुआ है.


 जेल अधीक्षक राज किशोर सिंह ने रविवार को बताया कि छह जुलाई की रात करीब दो बजे कैदी रामानंद और चंद्र प्रकाश पेड़ की डाली और सरिया के सहारे जेल की दीवार फांदकर भाग गये। जेल के पीछे की तरफ रेलवे लाइन है.


उन्होंने बताया कि रात करीब तीन बजे डिप्टी जेलर जगदीश प्रसाद जब जेल के दौरे पर निकले तो उन्हें दोनों कैदियों के फरार होने की सूचना मिली, जिसके बाद उन्होंने उनकी तलाश शुरू की. इसी बीच, रेलवे पुलिस ने रेलवे स्टेशन के पास एक व्यक्ति के ट्रेन से कटने की सूचना दी, जिसकी पहचान फरार हुए कैदी रामानंद के रूप में हुई.

सिंह ने बताया कि ऐसा लगता है कि किसी ट्रेन से भागने की कोशिश करते वक्त जल्दबाजी में ट्रेन की चपेट में आने से रामानंद की मौत हुई है.

उन्होंने बताया कि रामानंद हत्या के एक मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था. वहीं, चंद्र प्रकाश वर्ष 2008 में इकदिल थाना क्षेत्र के अमीनाबाद गांव में हुए एक सामूहिक हत्याकांड का मुजरिम था.

जेल अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में जेल प्रशासन से चूक, लापरवाही हुई है जिसमें दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. फरार कैदी चंद्र प्रकाश की तलाश की जा रही है.

गोरखपुर: पशुओं को छुट्टा छोड़ने वालों की खैर नहीं, अब लगेगा जुर्माना


सिद्धार्थनगर:पत्‍नी ने संबंध बनाने से मना किया तो पति ने घोंट दिया गला, काट लिया अपना प्राइवेट पार्ट


यूपी: बाराबंकी मर्डर केस में नया मोड़, बीजेपी नेता के खिलाफ पत्नी की हत्या का केस दर्ज