उन्नाव मामले में यूपी के मंत्री का विवादित बयान, कहा- 100 फीसदी क्राइम न होने की तो भगवान राम भी नहीं ले सकते गारंटी
उन्नाव मामले में उत्तर प्रदेश सरकार में खाद्य एवं रसद और नागरिक आपूर्ति रणवेन्द्र प्रताप सिंह (धुन्नी सिंह) ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि 100 प्रतिशत क्राइम न होने की तो भगवान राम भी गारंटी नहीं ले सकते हैं.
![उन्नाव मामले में यूपी के मंत्री का विवादित बयान, कहा- 100 फीसदी क्राइम न होने की तो भगवान राम भी नहीं ले सकते गारंटी Even Lord Ram cant give guarantee of 100 percent crime free says up minister on Unnao case उन्नाव मामले में यूपी के मंत्री का विवादित बयान, कहा- 100 फीसदी क्राइम न होने की तो भगवान राम भी नहीं ले सकते गारंटी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/12/05182746/Minister.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
उत्तर प्रदेशः देश भर में लगातार बढ़ रही रेप की घटनाओं से जहां एक तरफ पूरा देश आक्रोश में है, वहीं दूसरी ओर उन्नाव गैंग रेप मामले में यूपी के मंत्री ने विवादित बयान दे दिया है. यूपी के मंत्री ने कहा कि 100 फीसदी क्राइम न होने की तो भगवान राम भी गारंटी ले सकते. बता दें कि यूपी के उन्नाव में फिर मानवता शर्मसार हुई है. यहां रेप पीड़िता को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश की गई. पांच आरोपियों ने गांव के बाहर खेतों में युवती को जलाने की कोशिश की. युवती 90 फीसदी जल चुकी है और उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है. इस घटना के बाद पूरे देश में हर तरफ जन आक्रोश देखने को मिल रहा है.
सड़क से लेकर संसद तक हंगामा खड़ा हो गया है. विपक्ष ने सरकार को घेरते हुए प्रदेश में जंगलराज कायम होने की बात कही है. वहीं दूसरी तरफ सरकार का बचाव करते हुए यूपी के मंत्री खाद्य एवं रसद और नागरिक आपूर्ति रणवेन्द्र प्रताप सिंह (धुन्नी सिंह) ने कहा कि योगी और मोदी सरकार में आरोपियों को संरक्षण नहीं मिलता. जबकि पूर्ववर्ती सरकारों में अपराधियों पर कोई नकेल नहीं कसी गई थी. धुन्नी सिंह ने कहा कि समाज है तो 100 प्रतिशत क्राइम न होने की तो भगवान राम भी गारंटी नहीं ले सकते. मंत्री आज बाराबंकी जिले में एक विभागीय समीक्षा बैठक में भाग लेने पहुंचे थे.
उन्नाव पीड़िता को इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर दिल्ली लाया जाएगा, 90 फीसदी तक जलने के बाद हालत बेहद गंभीर
मंत्री ने कहा कि क्राइम हर सरकार में होता है. लेकिन हमारी सरकार में दोषियों के खिलाफ समय पर सख्त कार्रवाई हुई है. हमने उन्हें पकड़कर जेल पहुंचाया है. धुन्नी सिंह ने कहा कि समाज है तो 100 फीसदी क्राइम न होने की तो भगवान राम भी गारंटी नहीं ले सकते. लेकिन अगर कोई गुनाह हुआ है तो दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी, यह तय है.
उन्नाव कांड: सीएम योगी ने मांगी मामले की रिपोर्ट, डीजीपी ओपी सिंह को राष्ट्रीय महिला आयोग का नोटिस
हैदराबाद गैंगरेप के आरोपियों को 10 दिन की पुलिस रिमांड, फास्ट ट्रैक कोर्ट का भी गठन
आगरा में भाई के दोस्तों ने किया छात्रा के साथ गैंगरेप, अब तक दो की गिरफ्तारी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)