EVM हैकिंग विवाद: गिरिराज सिंह ने पूछा- हैकर कहीं ISIS/ISI का आदमी तो नहीं?
गिरिराज ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘शुजा ISIS/ISI का आदमी हो सकता है? जो भारत के लोकतंत्र को कमजोर करना चाहता है, भयावह है कि पाक/चीन के एजेंडा को कांग्रेस के शीर्ष नेता की देखरेख में संचालित एवं प्रायोजित किया गया.''
नई दिल्ली: लंदन में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में ईवीएम हैकिंग के दावों के मामले में कांग्रेस पर केंद्रीय गृह मंत्री गिरिराज सिंह ने निशाना साधा. इसके साथ ही उन्होंने पूछा कि यह आरोप लगाने वाला शख्स सैयद शुजा कहीं पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई या आतंकवादी संगठन आईएसआईएस का आदमी तो नहीं है.
गिरिराज ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘शुजा ISIS/ISI का आदमी हो सकता है? जो भारत के लोकतंत्र को कमजोर करना चाहता है, भयावह है कि पाक/चीन के एजेंडा को कांग्रेस के शीर्ष नेता की देखरेख में संचालित एवं प्रायोजित किया गया. कांग्रेस सत्ता से बाहर होते ही देश में लोकतंत्र खत्म कर देना चाहती है, हम पहले भी इमरजेंसी देख चुके हैं.’’
सूजा ISIS/ISI का आदमी हो सकता है?जो भारत के लोकतंत्र को कमजोर करना चाहता है,भयाभह है कि पाक/चीन के एजेंडा को कांग्रेस के शिर्ष नेता की देख रेख में संचालित एवं प्रायोजित किया गया। कांग्रेस सत्ता से बाहर होते ही देश में लोकतंत्र खत्म कर देना चाहती है,हम पहले भी इमरजेंसी देख चुके है
— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) January 22, 2019
बीजेपी नेता ने कहा, ‘‘सैयद शुजा और कांग्रेस के EVM ड्रामा पर मुझे पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष स्व. सीताराम केसरी जी की बात याद आ रही है कि ‘एक परिवार पूरे हिन्दुस्तान को तबाह और बर्बाद कर देगा.’’सईद सूजा और कांग्रेस के EVM ड्रामा पर मुझे स्व० सीताराम केसरी जी की बात याद आ रही है कि "एक परिवार पूरे हिन्दुस्तान को तबाह और बर्बाद कर देगा" ।
— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) January 22, 2019
यह भी देखें
(नोट- ABP न्यूज फ्री टू एयर चैनल है... ABP न्यूज को अपने बेसिक पैक का हिस्सा बनाने के लिए केबल/डीटीएच ऑपरेटर से संपर्क करें. जब चैनल चुनें...सबसे आगे रखें ABP न्यूज, क्योंकि ABP न्यूज देश को रखे आगे.)