लखनऊ: उत्तर प्रदेश के शामली जिले की कैराना लोकसभा व नूरपुर विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में सोमवार सुबह से मतदान के दौरान लगभग 150 ईवीएम में खराबी के मामले सामने आए, जिसकी शिकायत बीजेपी और सपा समेत तमाम दल अपने-अपने ढंग से राज्य निर्वाचन आयोग से कर ईवीएम बदलने की मांग की. प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल. वेंकटेश्वरलु ने ईवीएम में खराबी का कारण भीषण गर्मी बताया है.


उन्होंने कहा, "तेज गर्मी के कारण ईवीएम मशीनें खराब हो रही हैं, लेकिन कहीं पर भी मशीन की गड़बड़ी के कारण चुनाव प्रभावित नहीं हुआ. हमारे पास पर्याप्त मात्रा में अतिरिक्त मशीनें हैं, हमने मशीनें बदलवा दीं."


..कल कहेंगे बारिश और ठंड से काम नहीं कर रही हैं ईवीएम: अखिलेश यादव


वेंकटेश्वरलु ने कहा कि कैराना और नूरपुर में कहीं भी पुनर्मतदान की संभावना नहीं है. मतदान से पहले सभी ईवीएम और वीवीपैट की जांच हुई थी. उन्होंने कहा कि कहीं पर भी किसी को मतदान से रोका नहीं गया.


सीईओ ने कहा, "ईवीएम और वीवीपैट के लेकर तमाम राजनीतिक दल अपनी-अपनी शिकायतें लेकर आए. जहां मशीनें खराब होने की शिकायत मिलीं, वहां मशीनें बदली गई हैं. हमारे पास 25 फीसदी रिजर्व ईवीएम हैं. गर्मी के कारण 10 से 15 फीसदी वीवीपैट तक खराब हो रहे हैं."


सपा, रालोद और कांग्रेस ने कहा- जहां ईवीएम खराब हुईं, वहां दोबारा मतदान हो


राजनीतिक दलों द्वारा ईवीएम की खराबी के पीछे साजिश के आरोप पर उन्होंने कहा, "ईवीएम खराबी के जो आरोप लग रहे हैं, वे निराधार हैं. मशीनें खराब होना टेक्निकल प्रॉब्लम है. ज्यादा गर्मी की वजह से वीवीपैट खराब हो रहे हैं."