बेगूसराय: मुजफ्फरपुर बालिका गृह यौन उत्पीड़न मामले में समाज कल्याण मंत्री पद से इस्तीफा दे चुकीं मंजू वर्मा के पति चंद्रशेखर वर्मा ने सोमवार को बेगूसराय जिले के मंझौल अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय में सरेंडर कर दिया. मुजफ्फरपुर बालिका गृह में लड़कियों के यौन शोषण मामले की जांच कर रही सीबीआई ने पूर्व मंत्री के बेगूसराय जिले के चेरिया बरियारपुर थाना अंतर्गत अर्जुनटोल स्थित आवास पर गत 17 अगस्त को छापे मारे थे. इस दौरान उनके घर से अवैध हथियार के 50 कारतूस बरामद किए थे.


इस मामले में सीबीआई के डीएसपी उमेश कुमार के आवेदन पर चेरिया बरियारपुर थाने में पूर्व मंत्री मंजू वर्मा और उनके पति चंद्रशेखर वर्मा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. फरार चल रहे चंद्रशेखर के सोमवार को सरेंडर करने पर न्यायधीश ने उन्हें छह नवंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत पर भेज दिया.


बालिका गृह कांड के मुख्य आरोपी ठाकुर ने ये स्वीकार किया था कि उसकी बात मंजू वर्मा के पति से हुई थी. ब्रजेश ठाकुर के इस बयान के बाद विपक्ष लगातार मंजू वर्मा से इस्तीफे की मांग कर रहा था. इसके बाद मंजू वर्मा ने बिहार के समाज कल्याण मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था. वहीं ब्रजेश ठाकुर को कुछ दिनों पहले मुजफ्फरपुर जेल से भागलपुर की जेल में शिफ्ट किया गया.